बालकोनगर। कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने पहल करते हुए व्यवसायिक साझेदारों के साथ एक वर्चुअल टाउनहॉल का आयोजन किया. इसमें बालको में कार्यरत ठेका कंपनियों को कोविड से बचाव और उसके नियंत्रण की दिशा में बालको की तैयारियों से अवगत कराया गया.

बालको से जुड़ी लगभग 100 कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा में बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने कोरोना के प्रति जागरूकता और उससे बचाव के लिए बालको की रणनीतियों से परिचित कराया. उन्होंने बताया कि महामारी पर नियंत्रण और उससे बचाव के लिए बालको में कार्यरत विभिन्न ठेका कंपनियों का सहयोग महत्वपूर्ण है. हम अपने अनुशासन, साहस, दृढ़ विश्वास और संकल्प शक्ति से कोरोना को हराएंगे. उन्होंने प्रतिभागियों को यह विश्वास दिलाया कि आपदा की स्थिति में बालको प्रबंधन उनके साथ है, और हरसंभव मदद के लिए तत्पर है. बालको अस्पताल के चिकित्सक और चिकित्साकर्मी बालको परिवार के सदस्यों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रहे हैं.

सीईओ ने इस दौरान कहा कि कोविड से बचाव और उसके प्रति जागरूकता के लिए बालको ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने बालको अधिकारियों का आह्वान किया कि वे अपनी टीमों को बालको की तैयारियों के प्रति आश्वत करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल और अनुशासन का पालन करते हुए हम अपनी और अपने परिवारजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. कोविड का टीकाकरण कराएं.

बालको प्रबंधन ने बालकोनगर में 100 बिस्तरों के कोविड केयर अस्पताल की स्थापना की है. इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 5000 नागरिकों का बालको अस्पताल में कोविड टीकाकरण किया गया है.

मेसर्स पावर मेक के निदेशक जनार्दन कर ने महामारी को हराने की दिशा में बालको की रणनीति और सभी को स्वास्थ्य और सुरक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए साधुवाद दिया. उन्होंने कहा कि बालको के कोविड सुरक्षा टास्कफोर्स के सहयोग की दिशा में वह और उनकी टीम कोविड दिशानिर्देशों के पालन और टीकाकरण के प्रति कटिबद्ध हैं. कार्यक्रम में शामिल व्यवसाय के अन्य साझेदारों ने कोविड-19 से बचाव और उस पर नियंत्रण की दिशा में बालको की तैयारियों की दिल खोलकर प्रशंसा की. प्रतिभागियों ने कहा कि वे अपने कर्मचारियों को निश्चित ही टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

इसे भी पढ़े- एक महिला ने 9 बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टर भी हो गए चकित

बालको ने कोविड-19 से संक्रमित होने वाले बालको कर्मचारियों, उनके परिवारजनों और व्यवसाय के साझेदारों की देखभाल की उत्कृष्ट व्यवस्था की है. प्रत्येक पॉजिटिव मरीज को बालको अस्पताल की ओर से एक चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है. चिकित्सक कोरोना के मरीज को प्रतिदिन फोन के जरिए दवाइयां लेने, स्वास्थ्य पर नजर रखने और स्वस्थ्य जीवन शैली संबंधी जानकारियां प्रदान करते हैं. अस्पताल में मरीजों के जमाव को रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की दिशा में बालको कर्मचारियों और सेवानिवृत्त बालकोकर्मियों के लिए रूटीन दवाइयों की घर पहुंच सेवा देने की व्यवस्था की गई है.

Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material