राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से फोन पर चर्चा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्यप्रदेश की कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया एवं मध्य प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट की जानकारी दी।
वहीं गृह मंत्री से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हुई बातचीत शाह ने मध्य प्रदेश को ऑक्सीजन के और चार टैंकर आबंटित करने का आश्वासन दिया ।
इधर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि जल्द ही मध्यप्रदेश को और ऑक्सीजन एक्सप्रेस भेजी जाएगी जिससे प्रदेश में ऑक्सीजन की सुलभ आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
उधर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि उनके विभाग औऱ खनन कंपनियों के सहयोग से मध्यप्रदेश में जल्द ही नया कोविड अस्पताल खोला जाएगा।