सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोविड वैक्सीनेशन में रजिस्ट्रेशन के दौरान छूट गए डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मी वैक्सीनेशन करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें स्थल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. वैक्सीनेशन की सुविधा सोमवार से ही उन्हें मिलने लगेगी.

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ मीरा बघेल से प्राप्त सूचना के अनुसार, कोविड वैक्सीनेशन के दौरान छूट गए डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश के सभी जिलों में व्यवस्था की गई है. ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें फोटो आईडी ले जाना होगा. रजिस्ट्रेशन के साथ ही वैक्सीनेशन की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा शासकीय केंद्रों में नि:शुल्क और टीकाकरण के लिए चिन्हित निजी अस्पतालों में 250 रुपए प्रति टीका के हिसाब से प्रदान की जाएगी.