सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने वैक्सीन की प्रत्येक खुराक की कीमत 900 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर दी है. बता दे 12 से 17 वर्ष के उम्र के बच्चों को लगाए जाने वाले कोरोना टीके कोवोवैक्स की कीमत घटा दी गई है, इस कीमत में टैक्स शामिल नहीं है.
इसमें private hospitals के लिए GST अलग से जुड़ेगा. इसके अलावा एक निजी अस्पताल सेवा शुल्क के रूप में 150 रुपये तक ले सकता है. कोवोवैक्स टीके की कीमत को कोविन पोर्टल पर संशोधित किया गया है. भारत के दवा नियामक ने पिछले साल 28 दिसंबर को वयस्कों के लिए और 9 मार्च को 12-17 आयु वर्ग में आपातकालीन स्थितियों में इसके सीमित उपयोग के लिए मंजूरी दी थी.
नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन की सिफारिशों पर सोमवार को कोवोवैक्स को कोविन पोर्टल में शामिल कर लिया गया था, भारत के ड्रग्स कंट्रोलर ने 3 मार्च को 12 से 17 वर्ष के बच्चों को कोवोवैक्स लगाने की अनुमति दी थी. कोवोवैक्स अब निजी अस्पतालों में 900 रुपए की जगह 225 रुपए में लगेगा.
वर्तमान में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को बायोलॉजिकल ई के कॉर्बेवैक्स (Biologicals E K Corbevax) का टीका लगाया जाता है, जबकि 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर भारत बायोटेक का कोवाक्सिन मुफ्त में दिया जा रहा है. निजी केंद्रों पर कोवैक्सीन की एक खुराक की कीमत जीएसटी सहित 386 रुपये है, जबकि कॉर्बेवैक्स की कीमत 990 रुपये है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें