रायपुर- गाय की मौत पर जारी सियासत के बीच पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल दिल्ली जाकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से शिकायत दर्ज करा आए. बघेल ने बड़ा आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में देश का सबसे बड़ा चारा घोटाला हुआ है. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग की. इन सबके बीच मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि छत्तीसगढ़ अब उन्हें छोटा लगने लगा है, मैं क्या करूं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने एक कदम आगे बढ़कर कहा कि कांग्रेस इस मामले में नौटंकी कर रही है. केरल में कांग्रेस के नेता सरेराह गाय की हत्या कर गौ मांस का खुलेआम वितरण करते हैं, लिहाजा कांग्रेस को गाय के मुद्दे पर आरोप लगाना शोभा नहीं देता.
छत्तीसगढ़ में गाय एक बड़ा सियासी मुद्दा बन चला है. बीजेपी देशभर में गौ हत्या पर पाबंदी लगाने की कवायद करने में जुटी है. इस कवायद के बीच छत्तीसगढ़ में 200 से ज्यादा गाय की मौत पर सरकार सवालों के घेरे में हैं. दरअसल सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं कि गौ सेवा के नाम पर प्रदेश के सैकड़ों गौशालाओं को राज्य शासन ने करोड़ों रूपए का भुगतान किया, लेकिन गौशाला चलाने वाले संचालकों ने चारा डकार लिया. कांग्रेस का आरोप है कि गौ सेवा आय़ोग का गठन 2004 में किया गया और तब से ही गाय के चारा के नाम पर करोड़ो रूपए का घोटाला किया गया. भूपेश बघेल का कहना है कि पशुधन विकास के नाम पर 518 करोड़ रूपए का बड़ा बजट है. गौ सेवा आय़ोग को ही 28 करोड़ रूपए से ज्यादा का बजट आबंटित किया जा रहा है. ऐसे में बीते बारह तेरह सालों में प्रदेश में देश का सबसे बड़ा चारा घोटाला किया गया. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि सरकार पहले गरीबों का चावल खा गई, किसानों का बोनस भी नहीं छोड़ा, जमीन का कमीशन भी ले लिया और अब हद हो गई गाय का चारा भी खा गए. बघेल ने कहा कि प्रदेश में गौ हत्या हो रही है, तो ऐसे में आरएसएस के गौ भक्त अभ तक चुप क्यों हैं. उनकी बोलती बंद क्यों हो गई है. यदि कोई दलित या अनुसूचित जाति से जुड़ा मुद्दा होता तो बीजेपी इसे सर पर उठा लेती, इस मामले में नीचे से ऊपर तक खामोशी क्यों हैं. क्या कमीशन ऊपर तक पहुंच रहा है.
भूपेश के तमाम आऱोपों पर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने जमकर चुटकी ली. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब शायद उन्हें छोटा लगने लगा है, मैं क्या करूं. जो कुछ उस पर कार्रवाई की गई. कठोरतम कार्रवाई की गई. प्रदेश भर के गौशालाओं का निरीक्षण किया जा रहा है. जिस गौशाला में गाय की मौत हुई, वहां से गायों की शिफ्टिंग की गई. भविष्य के लिए भी ऐहतियात बरतने के सख्त निर्देश दिया गया. गौशालाओं को दिए जाने वाले अनुदानों का समुचित उपयोग हो रहा है या नहीं, इसकी भी रिपोर्ट तलब की गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि गौ हत्या के मामले में सियासत कर रही कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए. केरल में इसी कांग्रेस के नेता बीच सड़क में गाय की हत्या कर खुलेआम उसका मांस बांटते रहे. ऐसे में कांग्रेस के मुंह से गौ सेवा की बात सुनना बेमानी होगा.