भीलवाड़ा। हरिबोल प्रभात फेरी मंडल द्वारा संचालित हरि बोल गौशाला कोठाज में एक शाम गौमाता के नाम विशाल भजन संध्या आयोजित की गई। भजन संध्या में सर्वप्रथम दीप कोठाज चारभुजा नाथ के दीप प्रज्वलित कर व गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

भजन संध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर थे। भजन संध्या में गौ प्रेमी भजन सम्राट डॉ.ओम मुंडेल डिगरना ने भजनो की प्रस्तुति देते हुए इन दुनिया में गौ माता ने भगवान कहिजे—-, थारी होवेली नावड़ली पार —- सरीखे गौ माता की महिमा बताने वाले एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी।

भजन संध्या कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं ने इस मौके पर गौ माता की सेवा करने का सामूहिक रूप से संकल्प लिया। गौशाला समिति अध्यक्ष एवं सरपंच गोपालसिंह कानावत ने बताया कि भजन संध्या में कुल 4 लाख पच्चीस हजार की राशि एकत्रित हुई।

गौशाला के लिए 100 क्विंटल खाखला मोनू कुमार जिन्दल बूंदी हाल कल्याणपुरा ने दिए जाने की घोषणा की साथ ही गौशाला हेतु 2 बीघा जमीन रामेश्वर सिंह रावणा राजपूत निवासी हरिसिंह जी का खेड़ा ने गौशाला के नाम रजिस्टरी करवाए जाने की घोषणा की।

गौशाला हेतु सहयोग करने वाले सभी भामाशाह को मंडल की ओर से दुपट्टा व साफा तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। एक शाम गौमाता के नाम विराट भजन संध्या व जागरण में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने हरिबोल गौशाला, कोठाज में गौ भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर भक्तिमय भजनों का लाभ उठाया।

श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए सभी युवाओं से गौ सेवा, राष्ट्र सेवा और नशा मुक्ति का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केवल भाषण और नारों से काम नहीं चलेगा। गौ माता की जय बोलने से पहले अपने घर में गौ माता को रखकर उनकी सेवा करें। अगर यह संभव नहीं है तो गौशाला में कम से कम एक गौ माता की सेवा का संकल्प तो ज़रूर करें।

इस भजन संध्या में क्षेत्र के आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में भारी भीड़ उमड़ी, व्यवस्था को लेकर पारोली पुलिस अलर्ट मोड पर रही।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें