Cow Dung Paint: आज हम ऐसे ही एक कारोबार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप गाय के गोबर का इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं गाय के गोबर से बने पेंट की, जो आज के समय में तेजी से बढ़ता कारोबार है.
आपको बता दें कि खादी इंडिया ने भी लोगों को प्राकृतिक पेंट के बारे में प्रेरित किया है. इसके अलावा खादी इंडिया इन पेंट को भारत के तमाम स्टोर्स में भी बेच रही है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में इस प्राकृतिक पेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है.
पुराने समय में भी घरों की प्लास्टर करने के लिए गाय के गोबर का इस्तेमाल किया जाता था, जिससे घर ज्यादा सुरक्षित और बैक्टीरिया मुक्त रहता था. वहां की महिलाओं का एक समूह इस कारोबार में आगे बढ़ रहा है. आइए जानते हैं कैसे बनता है पेंट और इससे कितने पैसे कमाए जा सकते हैं.
प्राकृतिक पेंट चर्चा में क्यों है?
इस पेंट में कई ऐसी खूबियां हैं जो इसे पर्यावरण के लिए बेहतर बनाती हैं. साथ ही यह प्रीमियम क्वालिटी वाले पेंट से 40% तक सस्ता हो सकता है. यह एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल भी है, जो इसे अन्य पेंट से बेहतर बनाता है. इस तकनीक से क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार बढ़ रहा है.
इसके अलावा यह पेंट वैज्ञानिक संस्थानों और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है. गाय के गोबर से बना पेंट प्राकृतिक इन्सुलेटर का काम करता है और गर्मी के दिनों में तापमान को 5 डिग्री कम रखता है. फिलहाल यह पेंट रायपुर के जर्वे गौठान, दुर्ग के लिटिया गांव और कांकेर के सरधुवा गांव में बनाया जा रहा है और स्थानीय बाजार में भी इसकी बिक्री हो रही है.
Cow Dung Paint: कैसे बनता है पेंट?
विशेषज्ञ ने बताया कि यह पेंट कैसे बनाया जा सकता है? उन्होंने बताया कि यह पेंट दो दिन पुराने गाय के गोबर से बनाया जाता है. इसे मिक्सिंग टैंक में तब तक मिलाया जाता है जब तक कि गोबर पेस्ट में न बदल जाए.
अब इसे पंप की मदद से टीडीआर मशीन में भेजा जाता है और बारीक पीस लिया जाता है. इसके बाद इसे ब्लीचिंग टैंक में भेजकर 100 डिग्री तक गर्म किया जाता है. इसके अलावा इसमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड और कास्टिक सोडा मिलाया जाता है, जिससे गोबर का रंग बदल जाता है.
अब इस घोल को बेस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और इसे हाई-स्पीड डिस्पर्सर मशीनों में पिगमेंट, एक्सटेंडर, बाइंडर और फिलर्स के साथ 3 से 4 घंटे तक मिलाया जाता है.
जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो आपको प्राकृतिक पेंट मिलता है. इस पेंट के एक लीटर की कीमत 225 रुपये है और इसे 1,2,4 और 10 लीटर के पैकेट में पैक किया जाता है. इसमें करीब 4000 कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें