कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। होलिका दहन के दौरान बड़ी संख्या में लकड़ियों को जलाया जाता है, जिसके कारण वृक्षों की कटाई में वृद्धि होती है तो वहीं दूसरी और पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ता है, लेकिन ग्वालियर की आदर्श लाल टिपारा गौशाला में इस बार गोबर से गोकाष्ठ तैयार किए गए हैं, जो की लकड़ी के विकल्प के तौर पर काम आएंगे। इसके निर्माण और उपयोग के चलते होलिका दहन के दौरान लकड़ी का उपयोग नहीं होगा तो वहीं दूसरी ओर वायु प्रदूषण भी 90% तक कम होगा। शहर भर में गौशाला में निर्मित इन गोकाष्टों की डिमांड काफी जा रही है।

MP में 12वीं के Paper Leak की खबरों को माशिमं ने बताया भ्रामक, प्रेस नोट जारी कर कहा- अभी तक हुई किसी भी परीक्षा का नहीं हुआ पेपर लीक

ग्वालियर के मुरार स्थित लाल टिपारा गौशाला मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला है, जिसे आदर्श गौशाला का दर्जा प्राप्त है। यहां बड़ी संख्या में गोवंश होने के चलते गोबर की पर्याप्त उपलब्धता रहती है। गौशाला के संतों ने इस गोबर के जरिए गोकाष्ठ तैयार करने की योजना बनाई, इसके लिए जुगाड़ करते हुए ई-रिक्शा के मोटर का उपयोग किया और उसके माध्यम से गोबर को बिना किसी मिलावट के कम्प्रेस करते हुए गोकाष्ठ बनाना शुरू किया। जिसकी अब होलिका दहन में उपयोग के लिए काफी डिमांड आ रही है। काफी संख्या में शहरवासी गोकाष्ट खरीदने के लिए गौशाला पहुंच रहे हैं और एक-दूसरे को भी इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं, ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ वायु प्रदूषण होने से भी रोका जा सके।

सतना में शराब कंपनी के मुनीम की हत्या, VIDEO: 2 बाइक में सवार होकर आए 5 बदमाश, गोली मारकर लूट ले गए 15 लाख रुपए, हवाई फायरिंग भी की

गौरतलब है कि हर साल होली पर्व के दौरान “सेव वाटर” यानी कि पानी की बर्बादी ना हो इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश की इस आदर्श गौशाला के जरिए लोगों को इस बार “सेव नेचर -सेव एयर” का संकल्प दिलाते हुए यह नवाचार किया गया है जिसकी हर जगह सराहना भी की जा रही है।

आप भी मोबाइल सुधरवाने शॉप जा रहे है तो हो जाएं सावधान: मोबाइल रिपेयर के बहाने चुरा ली महिला की निजी फोटो, फिर करने लगा ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus