कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश का जबलपुर स्मार्ट सिटी अपने काम को लेकर कितना स्मार्ट है, इसकी बानगी उसके कामों को लेकर अक्सर दिख जाती है। स्मार्ट सिटी की स्मार्टनेस का एक नमूना उस वक्त देखने को मिला जब 10 फिट गहरे गड्ढे में एक गौमाता  गिर गई। घटना शुक्रवार रात की है। 

मर्डर या सुसाइड: सहेली से मिलने गई 14 साल की छात्रा 8वीं मंजिल से गिरी, मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल रांझी खालसा स्कूल के पास स्मार्ट सिटी द्वाने सीवर लाइन के लिए गड्ढा किया था जिसे काम होने के बाद खुला छोड़ दिया गया। इसी खुले गड्डे में शुक्रवार की देर रात एक गाय गिर गई। स्थानीय लोगों ने नगर निगम में फोन भी लगाया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। काफी देर बाद भी जब किसी से फोन पर संपर्क नहीं हुआ तो वहां पर मौजूद लोगों ने अपने स्तर से गाय निकालने की भरसक कोशिश की। सुबह-सुबह लोगों ने गाय को रस्सी के सहारे किसी तरह बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। 

बता दें कि पूरे जबलपुर में स्मार्ट सिटी सीवर लाइन के लिए जगह-जगह  सड़कों पर गड्डे खोदे जा रहे हैं। लेकिन इस काम में उनकी लापरवाही भी देखने को मिल रही है। उन्हें ढकने की जगह वे उसे खुला छोड़ दे रहे हैं। जिससे आए दिन हादसे का खतरा बना रहता है।

स्मार्ट सिटी का रांझी मस्ताना चौक के पास सीवर लाइन का काम चल रहा है। जिसके लिए जेसीबी से गहरे-गहरे गड्डे खोदे हैं। शुक्रवार को भी ठेकेदारो ने बीच सड़क पर गड्डा खोदा। पर उसे न ही कवर किया, और न ही वहां कोई निशान का बोर्ड रखा गया जिसके चलते ये हादसा हो गया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर स्मार्ट सिटी अपने कामों को लेकर स्मार्टनेस कब दिखाएगी? अगर खुले गड्ढों की वजह से कोई बड़ी अनहोनी हो जाती है या फिर किसी की जान चली जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m