भोपाल। मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में हाल ही में गाय ने एक प्यारी सी बछिया को जन्म दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बछिया का जन्म होने पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गौसेवा और पशुधन संवर्धन के लिए हमारी सरकार ने अनेक प्रयास प्रारंभ किए हैं।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार को महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन साक्षात् लक्ष्मी के रूप में मुख्यमंत्री निवास में जन्मी नवजात बछिया का स्वागत सत्कार किया। मुख्यमंत्री ने नवजात बछिया का नामकरण भी कर दिया। अब यह बछिया मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए ‘कमला’ नाम से जानी जाएगी। ‘कमला’ पहली ऐसी बछिया है, जिसका जन्म मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में ही हुआ है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में संघ प्रमुख मोहन भागवत: नर्मदा परिक्रमा पर लिखी किताब का करेंगे विमोचन, CM डॉ मोहन-विस अध्यक्ष समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह गौशाला पहुंचकर यहां मौजूद सभी गायों को रोटी खिलाई। सभी गायों के साथ ‘कमला’ को भी तिलक लगाकर निवास में उसका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ‘कमला’ को गोद मे लेकर दुलार किया और मुख्यमंत्री निवास में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मिष्ठान्न खिलाकर कमला के आगमन पर अपनी आत्मीय खुशी जाहिर की।

ये भी पढ़ें: नेपाल के हालात के लिये सरकार और राजनेता जिम्मेदारः वृंदावन के इंद्रेश महाराज बोले- राजनीति का हस्तक्षेप धर्म में नहीं होना चाहिये

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H