शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार को गौवंश का शव मिलने से सनसनी फैल गई। असामाजिक तत्वों ने सिर काटकर कचरे के ढेर में फेंक दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

गौवंश के पैर के टुकड़े भी मिले

दरअसल,  गौतम नगर थाना क्षेत्र के नारियलखेड़ा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने कचरे में एक गौवंश का शव देखा। उसकी इतनी निर्मम तरीके से हत्या की गई थी कि उसके पैर के टुकड़े भी अलग-अलग फेंक दिए गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। 

हिंदू संगठन में आक्रोश

गौवंश का शव मिलने की खबर फैलते ही हिंदू संगठन भी मौके पर पहुंच गया। आक्रोशित होकर उन्होंने अर्थी सजाकर यात्रा निकाली जिसे पुलिस ने रोक दिया। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। 

पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की कही बात

एसीपी राकेश बघेल ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। उधर विश्वहिंदू परिषद् के पदाधिकारी कैलाश कुशवाहा ने बताया कि पूर्व में कई बार यहां गौवंशों के अंग मिले हैं। शिकायत करने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H