योगेश सिंह राजपूत, बेमेतरा। मौसम में आए बदलाव से आम जन-जीवन में असर तो पड़ा है. गांव के गौठान में खुले आसमान के नीचे रह रहे गायों पर भी इसने कहर बरपाया है. जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत रवेली में मौसम की वजह से खुले में रह रहे 5 गाय-बछड़ों की मौत हो गई है.

गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह साजा ब्लॉक में ग्राम परसपुर में मौसम के मार और लापरवाही के चलते गायों की मौत हुई थी. उसके बाद अब रवेली ग्राम पंचायत में गायों की मौत का मामला सामने आया है. एकतरफ सरकार गौठान योजना के तहत गांव-गांव में लाखों रुपए खर्च कर गौठान का निर्माण करा रही है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय जन प्रतिनिधियों और सचिवों की मनमानी के चलते गायों की मौत हो रही है.