विरेंद्र गहवई, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में गाय के बछड़े को कार से कुचलने वाले आरोपी को पुलिस ने आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए बताया कि आरोपी शेख शाहिद के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,10 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है.

बता दें, बिलासपुर में 25 जून (मंगलवार) की रात आरोपी शेख शाहिद ने रोड पर बैठे गाय के बछड़े पर निर्ममता से कार चला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. लगातार प्रदेश में गौहिंसा के मामले पर आक्रोशित हिंदू संगठन और गौ सेवक संगठनों ने गुरुवार को एसपी-कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर इस घटना के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. जिसके बाद यह आज पुलिस ने आरोपी शेख शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: CG NEWS: गाय के बछड़े पर कार चढ़ाकर की हत्या, आक्रोशित गौसेवकों ने की उचित कार्रवाई की मांग…