मानपुर. एसपी अक्षय कुमार के नेतृत्व में खड़गांव पुलिस ने अंतर्राज्यीय अवैध मवेशी तस्करों के विरूध्द बड़ी कार्यवाही की है. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक में ठूसकर ले जा रहे कुल 38 मवेशी व तस्करी में इस्तेमाल ट्रक को पुलिस से जब्त किया. वहीं आरोपी को जेल भेजा गया.
खडगांव प्रभारी उप निरीक्षक योगेश्वर वर्मा के नेतृत्व में थाना खड़गांव पुलिस टीम व गौ रक्षक टीम ने एक अप्रैल की रात 9 बजे गौ तस्करी की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर आरोपी सलीम खान पिता बिसमिल्ला खान निवासी मुर्तिजापुर पठानपुरा जिला अकोला (महाराष्ट्र) को पकडा. आरोपी धमतरी से ट्रक में 38 नग मवेशी भरकर महाराष्ट्र कत्ल खाना ले जा रहा था.
आरोपी के विरूध्द थाना खड़गांव में अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया. इस कार्यवाही में थाना खड़गांव पुलिस व गौ रक्षक टीम की सराहनीय भूमिका रही. टीआई ने कहा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध तस्करी करने वालों के विरूध्द आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक