कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में गोवंश की तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गाड़ियों में भर-भरकर उन्हें बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। इस बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर एक कंटेनर से 22 गोवंश को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है।
बड़ी खबर: राज्य निर्वाचन आयुक्त बी पी सिंह का कार्यकाल बढ़ा, आदेश जारी
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भिंड जिले के मेहगांव से एक आयशर कंटेनर में ठूस-ठूस कर कुछ गौवंश ग्वालियर से होते हुए इंदौर के पास तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर मोहना थाना पुलिस ने हाईवे पर बताए गए कंटेनर क्रमांक RJ-11-GC-7629 को आता देखा जिसके बाद घेराबंदी कर उसे रोका गया।
ग्वालियर टीआई रशीद खान ने बताया कि तलाशी लेने पर कंटेनर में 22 गोवंश निकले जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर सभी बेजुबानों को सुरक्षित रानी घांटी स्थित गौशाला में भेजा गया। और गौवंश की तस्करी करने वाले दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की।
जनपद CEO सस्पेंड: राज्य मंत्री की धरने पर बैठने की चेतावनी के बाद कलेक्टर ने हटाया, 20 परसेंट कमीशन मांगने का है आरोप
पूछताछ में दोनों तस्करों ने अपना नाम शफीक कुरैशी और सलमान अब्बासी बताया। दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं। फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है कि वह गोवंश की तस्करी कब से कर रहे हैं और इस गौवंश की तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक