श्योपुर. ग्रामीण क्षेत्र के सूखे कुए में दो गाय गिर गई. ग्रामीणों ने दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों बेजुबान गायों को कुएं से सकुशल बाहर निकाला गया. मामला विजयपुर थाना इलाके के अंधूपुरा गांव का है. गांव के बाहर खेत के एक सूखे कुएं में रविवार की सुबह चरने के लिए गई दो गाय गिर गई. गनीमत रही कि कुंआ गहरा होने के बाद भी दोनों गायों को ज्यादा चोट नहीं लगी.

मामले की जानकारी ग्रामीणों को होने के बाद एकजुट होकर पहले दो युवाओं को रस्सी के सहारे कुंए के भीतर उतारा. जिन्होंने दोनों बे जुबान गायों को चारा और पानी खिलाकर उनके शरीर पर हाथ फेरकर सहलाना शुरु किया. जिसके बाद घबराई हुई गायों का डर थोड़ा कम हुआ. इसी दौरान युवाओं ने एक-एक करके गायों को रस्सी से बांध दिया और कुंए के ऊपर खड़े ग्रामीणों ने रस्सी से खींचकर सकुशल बाहर निकाल लिया.

पशु चिकित्सालय भिजवाया

ग्रामीणों ने गायों का इलाज करवाने के लिए उन्हें लोडिंग वाहन से विजयपुर के पशु अस्पताल भिजवा दिया. बेजुबान गायों को बाहर निकालने में मदद करने वाले शुभम मुदगल ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली. तत्काल अपने मित्रों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और रस्सियों के सहारे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. उन्होंने बताया कि दोनों गायों को हल्की चोट आई है.