रायपुर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पूर्व डीएमई और रेप के आरोपी डाक्टर आदिले की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने और उनको पदों से बर्खास्त नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर किया है। उन्होंने आदिले को सरकारी संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

माकपा के राज्य सचिव मण्डल सदस्य धर्मराज महापात्र व जिला सचिव प्रदीप गभने ने कहा कि ऐसे दागी अफसर जिस पर शिक्षा संचालक रहते हुए भारी भ्रष्टाचार के आरोप रहे, जिसे दो साल तक निलंबित किया गया था उसकी बहाली और सेवानिवृत्ति के वाद भी उसे पुनः संविदा नियुक्ति दे दिया गया, इस पर उन्होंने तीव्र आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि दोषी को दंडित करने की बजाय राज्य सरकार उसे संविदा नियुक्ति देकर मालामाल बना रही है।

उन पर अव केवल करोना काल में पद का दुरुपयोग कर अपने ही बेटे की कम्पनी से खरीदी के या भ्रष्टाचार के आरोप ही नहीं, गलत तरीके से अपने परिचितों को पदोन्नत करने के भी आरोप हैं और अब एक दलित महिला ने उसके शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है , लेकिन वो फरार है ।

माकपा नेताओ ने प्रदेश सरकार से तत्काल आदिले कि गिरफ्तारी की मांग करते हुए सभी भ्रष्टाचार के मामलों की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी को दंडित किए जाने की मांग की है ।