बेगूसराय। जिले के बलिया में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मनरेगा योजना का नाम बदलकर वीबी-जी राम जी यानी विकसित भारत-रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला और अंबेडकर पार्क में धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

अंबेडकर पार्क में धरना

आक्रोश मार्च पार्टी कार्यालय स्टेशन रोड से शुरू होकर प्रखंड परिसर स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचा। यहां कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार मनरेगा का नाम बदलकर जनता को भ्रमित कर रही है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि गरीब-मजदूरों की योजनाओं को कमजोर किया जा रहा है और झुग्गी-बस्तियों को हटाने की कार्रवाई से लोग बेघर हो रहे है।

जमीन का पर्चा और मनरेगा का नाम बहाल करने की मांग

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि गरीब परिवारों को 5 डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा दिया जाए। साथ ही मनरेगा योजना का पुराना नाम दोबारा बहाल करने की मांग भी की गई। कार्यक्रम में अधिवक्ता एहतेशाम, इंद्रदेव राम, अमरजीत पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।