अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले में अतिक्रमण के नाम पर सड़क व्यवसायियों के खिलाफ हो रही बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में आज बुधवार को भाकपा-माले ने राजव्यापी विरोध के तहत एकदिवसीय धरना दिया। जिला समाहरणालय के समक्ष बड़ी संख्या में बैठे माले नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया।
धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने कहा कि ने एनडीए सरकार बनने के बाद राज्य भर में गरीब, दलित और छोटे व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया सकता। माले नेता रवि शंकर राम ने एनडीए सरकार पर मनमानी और दमनकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, बिहार के कई जिलों में बिना नोटिस व जांच के गरीबों की दुकानों, ठेले खोमचों और अस्थायी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, जिससे उनका रोजगार छिन रहा है।
रवि शंकर राम ने बताया कि, सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ पटना विधानसभा से लेकर पूरे बिहार में एक साथ धरना दिया जा रहा है। सासाराम में भी बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बुलडोजर अभियान पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यदि सरकार गरीबों पर अत्याचार बंद नहीं करती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा तथा जिले से लेकर राजधानी तक बड़े स्तर पर विरोध जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने लोकसभा में उठाया बिहार के किसानों का मुद्दा, धान खरीद समितियों के कमीशन बढ़ाने की मांग तेज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


