प्रदीप कुमार, गोपालगंज. बिहार में इस वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि भारत निर्वाचन आयोग के तरफ से अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन राजनीतिक उथल-पुथल पूरी तरह तेज है. विपक्ष जहां एक तरफ बिहार में बढ़ते अपराध, किसानों के ऋण माफी, गरीबों को दो-दो लाख रुपया अनुदान और भूमिहीनों को जमीन सहित दौ सौ यूनिट बिजली फ्री, युवाओं को रोजगार और विशेष दर्जे की मांग को लेकर एनडीए सरकार पर पूरी तरह हमलावर है.

आज बुधवार 2 अप्रैल को इसी कड़ी में सिवान जिले के जीरादेई विधानसभा के माले विधायक अमरजीत कुशवाहा भोरे विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने भोरे के भाकपा माले कार्यालय पर पत्रकारों के साथ वार्ता की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला.

‘किसानों के खेत में नहीं पहुंचा पानी’

अमरजीत कुशवाहा ने वार्ता के दौरान कहा कि, बिहार में नीतीश कुमार सिर्फ एक मुखौटा बनकर रह गए है. बीजेपी ने पूरी तरह से उन्हें हाईजैक कर लिया है. आज बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, आरक्षण, किसान को लेकर सरकार कोई बात करना नहीं चाह रही है. 20 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. आज तक किसानों के खेत में पानी नहीं पंहुचा. युवा यहां से लगातार पलायन कर रहे हैं. सरकार ने गरीबों को दो लाख रुपया अनुदान देने का वादा किया था. लेकिन 1 लाख गरीबों को ही इसका लाभ मिल पाया.

उन्होंने कहा कि, आज भी 95 लाख गरीब अनुदान से वंचित है. सदन में जब भी जनता की आवाज को उठाया जा रहा है. नीतीश कुमार मौन धारण कर ले रहे हैं. भाजपा सिर्फ नफरत की राजनीति करने में लगी है. बिहार में लगातार हत्याएं हो रही हैं. बेटियों के साथ नाइंसाफी हो रही है. और बीजेपी समंती ताकतों को बढ़ावा दे गरीबों पर जुल्म ढा रही है.

‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’

वही मीडिया संबोधन के दौरान माले विधायक ने यह भी कहा कि, इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने को लेकर जनता पूरी तरह से मूड बना चुकी है. महागठबंधन जनता के मुद्दे को लेकर ही चुनाव में उतरेगा और एनडीए सरकार को उखाड़ने का काम करेगा. कार्यक्रम के दौरान माले नेता जितेंद्र पासवान. सुभाष पटेल. कमलेश प्रसाद कुशवाहा. अर्जुन सिंह.सहित सैकड़ो की संख्या में माले कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Health Update: अस्पताल से सामने आई लालू यादव की तस्वीर, दिल्ली ले जाने की तैयारी, जानें अब कैसी है तबीयत?