सुमन शर्मा/कटिहार: जिले में माले विधायक दल के नेता और बलरामपुर विधायक महबूब आलम बुरे फंस गए. दरअसल, बीते दिनों मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के पिंडी ग्राम में जमीन जोतने को लेकर फायरिंग और हिंसा हुई थी, जिसमें एक आदिवासी समुदाय के व्यक्ति की मौत गोली लगने से हो गई थी और 2 लोग घायल हो गए थे.
माले विधायक का घेराव
इस घटना पर माले विधायक महबूब आलम ने इसमें बजरंग दल पर आरोप लगाते हुए उसे गुंडा तत्व और इस गोलीकांड के लिए जिम्मेदार बताया था, जिसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने माले विधायक का घेराव कर उनसे पूछा कि किस आधार पर बजरंग दल के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता काफी आक्रोशित थे और विधायक महबूब आलम बैकफुट पर नजर आते दिखे. इसे मीडिया में उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया.
आक्रोशित बजरंग दल
मामला बिगड़ता देख सहायक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ता को समझा बुझा कर शांत किया. इस दौरान विधायक महबूब आलम मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथी और प्रतिबंधित पीएफआई जैसे संगठनों के खिलाफ विधायक जी कभी नहीं बोलते, लेकिन जो बजरंग दल हर समाज सेवा की गतिविधि में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है, उसके खिलाफ वो बोलते है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: ’60 साल से अधिक उम्र वाले नहीं बनेंगे भाजपा के जिला अध्यक्ष’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें