कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज भाकपा माले का बदलो बिहार महाजुटान रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ता पहुंचेंगे. भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि इसमें भाकपा माले के कार्यकर्ता के अलावा 100 संघर्षशील संगठन शामिल होंगे. 

‘हमारा जन आधार पूरा बिहार में है’

आगे उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बदलाव के लिए तैयार है. पिछले विधानसभा चुनाव से इस बार भाकपा माले को गठबंधन में अधिक सीट मिले इसका फायदा सहयोगी दलों को मिलेगा. कारण हमारा जन आधार पूरा बिहार में है. पिछले विधानसभा चुनाव में 19 में से 12 सीट हमारी पार्टी ने जीती थी. लोकसभा की 3 सीट में 2 सीट हम लोगों ने जीते हैं. इस महाजुटान का उद्देश्य झारखंड की तरह बिहार में भी भाजपा को रोकना है. 

बदलो बिहार महाजुटान का आयोजन

अब देखना यह है कि इस बार पटना के गांधी मैदान में भाकपा माले ने जो बदलो बिहार महाजुटान का आयोजन किया है. उसमें कितने की संख्या में लोग विभिन्न जिलों से यहां पहुंचते हैं. मंच से भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य क्या कुछ संबोधित करते हैं, ऐसे इस कार्यक्रम में भाकपा माले के दूसरे राज्यों के भी नेता पहुंच रहे हैं. स्वदेश भट्टाचार्य आज पटना पहुंच गए है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगा वज्रपात, तेज हवा के साथ होगी बारिश