सोहराब आलम/मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण। बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान शुरू हो चुका है। सभी पार्टियां अपनी दावेदारी को लेकर सक्रिय हैं। इसी बीच मोतिहारी में मीडिया से बात करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) के राज्य सचिव कामरेड कुणाल ने बीजेपी पर तीखा हमला किया और बिहार में 40 सीटों पर दावेदारी पेश की। उन्होंने कहा कि पिछली लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी जहां-जहां चुनाव लड़ी वहां महागठबंधन मजबूत हुआ था और इसलिए इस बार भी उनकी पार्टी 40 सीटों पर अपना दावा प्रस्तुत कर रही है।

राजनीति में गालियों का दौर बीजेपी की देन

इस दौरान सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने भी बीजेपी के राजबल्लभ यादव के विवादित जर्सी गाय बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियों के कारण आज राजनीति में ऐसे विवादित बयान और गालियां दी जा रही हैं जो पहले कभी नहीं देखी गईं। वीरेंद्र गुप्ता ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी का कोई स्थान नहीं होना चाहिए, लेकिन बीजेपी की यह नीति ही है कि राजनीति में यह सब अब आम हो चुका है।

कामरेड कुणाल क्या बोले

राज्य सचिव कामरेड कुणाल ने कहा कि पिछले चुनावों में उनकी पार्टी ने जहां चुनाव लड़ा वहां महागठबंधन को मजबूती मिली। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार भी CPI(M) की पार्टी अपनी पार्टी के सिद्धांतों पर मजबूती से खड़ी रहेगी और चुनावी सीटों पर दावेदारी को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। उनका मानना था कि यह चुनाव बिहार के लोगों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं और पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।

बीजेपी पर लगाया आरोप

सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बीजेपी के राजनीतिक शिष्टाचार को लेकर भी कड़ा बयान दिया। उन्होंने बीजेपी के नेताओं की गाली-गलौच की संस्कृति को सख्त नकारते हुए कहा कि यह पार्टी की विकृत राजनीति का हिस्सा बन चुकी है। उनके अनुसार बीजेपी इस तरह की बयानबाजी करके सिर्फ समाज में नफरत और तनाव फैलाने का काम कर रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें