कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वाम दल भी अपनी रणनीति तय करने में लग गए हैं. भाकपा माले 3 मई को वक्फ संशोधन कानून वापसी के लिए पूरे बिहार में प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन के दिन यानी 24 अप्रैल को भाकपा माले के विधायक स्कीम वर्कर्स को न्यूनतम मानदेय देने की मांग को लेकर राज्य भर में प्रदर्शन करेंगे.
‘डबल इंजन की सरकार से मुक्ति चाहती है जनता’
दरअसल भाकपा माले के नेताओं की कल रविवार (20 अप्रैल) को पटना में एक बैठक हुई थी, जिसमें सांसद राजाराम सिंह सुदामा प्रसाद के अलावा मीना तिवारी शशि यादव समेत अन्य लोग शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार से मुक्ति चाहती है. केंद्र में बैठे हुए सरकार बुलडोजर की सरकार साबित हुई है. भाकपा माले सरकार के खिलाफ व्यापक अभियान चलाएगा. इसके लिए राज्य स्तर पर महागठबंधन की समन्वय समिति का गठन हो चुका है और आने वाले दिनों में जिला व प्रखंड स्तर पर ऐसी ही कमेटी का गठन हो जाएगा.
3 मई को पूरे बिहार में प्रदर्शन
बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति संगठनात्मक मजबूती जन आंदोलन की दिशा और भाजपा-जदयू सरकार के खिलाफ विपक्षी योजना पर चर्चा की गई. वक्फ संशोधन बिल वापस करने को लेकर वाम दल के लोगों ने साफ-साफ कहा कि, यह संशोधन कानून गलत है और इसको लेकर 3 मई को पूरे बिहार में भाकपा माले के कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें