Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने एक बार फिर बल्ले से तबाही मचाई है. इस बार उन्होंने कप्तानी पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. पोलार्ड के बल्ले से 19 गेंदों पर 52 रन निकले, जिनमें 7 सिक्स भी शामिल थे.

Kieron Pollard: कायरन पोलार्ड…ये नाम टी20 क्रिकेट में किसी तूफान से कम नहीं है. ये तूफान 11 सिंतबर को एक बार फिर दिखा. 37 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बैटर ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि विरोधी टीम के होश उड़ गए. पोलार्ड ने छक्कों की बारिश से अपनी टीम को मैच जिता दिया. भले ही पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया हो, लेकिन टी20 क्रिकेट के गलियारों में पोलार्ड का जलवा आज भी कायम है. ये जलवा CPL 2024 में 11 सितंबर की सुबह-सुबह दिखा, जब उन्होंने सेंट लुसिया के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए 19 गेंदों पर 52 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

7 छक्के निकले

पोलार्ड ने 52 रनों की तूफानी पारी के में एक भी चौका नहीं लगाया, उनके बल्ले से 7 छक्के निकले. जितने बार भी पोलार्ड के बल्ले से गेंद का कनेक्शन हुआ वो सीधा बाउंड्री पार गई. पोलार्ड के इस तूफान के सामने फाफ डु प्लेसी की टीम सेंट लुसिया किंग्स बेबस दिखी और मैच हार गई.

मैच का हाल

अगर मुकाबले की बात करें तो सेंट लुसिया किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन बनाए थे. इस टारगेट के जवाब में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की. पोलार्ड जीत के हीरो बने, जिन्होंने 52 रन बनाए और 22 रन देकर 1 विकेट भी लिया.

19वें ओवर में पोलार्ड ने पलट दी बाजी

दरअसल, 188 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो की टीम का स्कोर 17 ओवर के बाद 156 रनों पर 6 विकेट था. यहां से जीत के लिए 3 ओवरों में 32 रन चाहिए थे. 18वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने सिर्फ 5 रन दिए. यहां से ट्रिनबागो नाइट राइडर्स दबाव में आ गई. लेकिन फिर पोलार्ड ने मोर्चा संभाला और 19वें ओवर में मैथ्यू फोर्ड के खिलाभ 4 छक्के ठोक दिए. आखिरी ओवर में 4 रन चाहिए थे तो अकील हुसैन ने विनिंग चौका लगाया.

राशिद खान को जड़े थे लगातार 5 छक्के

इससे पहले 37 साल के खूंखार ऑलराउंडर ने पिछले महीने राशिद खान की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़े थे. उस मैच में भी पोलार्ड ने जीत दिलाई थी. पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 13209 रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 322 विकेट भी झटके हैं. वो टी20 क्रिकेट के सर्वकालिक महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं.