Colin Munro: इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी कॉलिन मुनरो का बल्ला खामोश नहीं हुआ है. 38 साल की उम्र में भी वह CPL 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए रन मशीन बने हुए हैं. इस सीजन उन्होंने लगातार शानदार पारियां खेलकर सबको हैरान कर दिया है.

Colin Munro: इन दिनों दुनिया भर में क्रिकेट मैचों की धूम है. एक तरफ जहां एशिया की 8 टीमें एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी हैं तो वहीं दुनिया भर में टी20 लीग का जलवा है. भारत में जहां दिल्ली प्रीमियर लीग और यूपी टी20 लीग खेली जा रही है तो वहीं इंग्लैंड में द हंड्रेड का माहौल है, लेकिन इस आर्टिकल में हम वेस्टइंडीज की सरजमीं पर चले रही कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 की बात करेंगे, जिसमें एक 38 साल के बल्लेबाज ने तबाही मचा रखी है. वो हर मैच में आता है और चौके-छक्कों की बारिश कर जाता है.
आलाम ये है कि उसे आउट करना गेंदबाजों के लिए अब एक सपना बन चुका है, इस बात की गवाही उसके आंकड़े दे रहे हैं. ये कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबज कॉलिन मुनरो हैं, संन्यास लेने के बाद भी इस दिग्गज का तूफान कम नहीं हुआ. वो इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए रन मशीन बने हुए हैं. इस सीजन उन्होंने एक के बाद एक धमाकेदार पारियां खेली हैं.
2500 रन बनाकर रचा इतिहास
31 अगस्त 2025 को गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ मैच में मुनरो ने 52 रनों की पारी खेली और इतिहास रच दिया. इस पारी के साथ वो CPL इतिहास में एक ही टीम (ट्रिनबागो नाइट राइडर्स) के लिए 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इस लिस्ट में नंबर 2 पर बाएं हाथ के स्टार ओपनर एविन लुइस हैं, जिन्होंने सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स के लिए 2446 रन बनाए हैं.
मुरनो ने 6 मैचों में बना दिए 335 रन
CPL 2025 में बाएं हाथ का ये धुरंधर अब तक 6 मैचों में 335 रन बना चुका है. उनका औसत 55.83 और स्ट्राइक रेट 177.25 है. इस सीजन 38 चौके और 15 छक्के लगाए हैं. इस समय वह CPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. खास बात यह रही कि उन्होंने सीजन के पहले ही मैच में शतक जड़ दिया था.
गुस्से में लिया था संन्यास
ये वही कॉलिन मुनरो हैं जिन्होंने साल 2024 में गुस्से में आकर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वजह थी उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह नहीं मिलना. वह 2020 से ही न्यूजीलैंड टीम से बाहर थे, लेकिन दुनियाभर की लीग में लगातार रन बना रहे थे, जब उन्हें स्क्वाड में नहीं चुना गया तो उन्होंने तुरंत रिटायरमेंट ले लिया.
भारत के खिलाफ कब ठोकी थी टी20 सेंचुरी?
अगर इस खिलाड़ी के इंटरनेशल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 123 इंटरनेशनल मैच खेले (65 T20I, 57 ODI और 1 टेस्ट). उनके नाम 3010 रन और 7 विकेट दर्ज हैं. साल 2012 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी आखिरी बार 2020 में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरा था. टी20 के 65 मैचों में उनके नाम 3 शतक दर्ज हैं, इनमें से एक भारत के खिलाफ साल 2017 में राजकोट के मैदान पर आया था. उस मैच में मुनरो ने 58 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन किए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें