सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। प्रदेश में जल्द छत्तीसगढ़ी प्रीमियम लीग शुरू किया जाएगा. इसके लिए 28 जिलों में टायल कराए गए. अभी छत्तीसगढ़ के पास 3200 क्रिकेटर है. हर जिले में 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया. यह बात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं ने कही. राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज छत्तीसगढ़ के सम्पूर्ण खेल जगत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान’ समारोह का आयोजन किया गया.

इस मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर राजेश चौहान का सम्मान किया गया. चौहान को महात्मा गांधी लाइफ टाइम स्पोर्ट्स अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

इस समारोह में महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक, संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर, गुरुचरण सिंह होरा मौजूद रहे. बता दें कि खेल समारोह का आयोजन प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस मुख्यालयों में किया गया. कांग्रेस के शहीद दिवंगत की स्मृति में इस वर्ष 3,500 से ज्यादा मेडलिस्ट खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों, खेल पत्रकारों, खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने वालों को सम्मानित किया गया. कोरोना संक्रमण की वजह से कम खिलाड़ियों को आमंत्रित किया था. कई खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रमाण-पत्र भेजा गया था.