रायपुर। जिस अंदाज़ में बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने वाम दलों को चुनौती दी थी उसी अंदाज़ में उन्हें वाम दल के नेता ने जवाब दिया है. सरोज पांडेय ने कहा था कि आगे अगर आगे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले हुए तो वे घर में घुसकर सीपीएम कार्यकर्ताओं की आंखें निकाल लेंगी. इसका जवाब देते केरल सीपीआई(एम) के सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने कहा है कि केंद्र में सत्ता होने के बाद भी आप किसी सीपीएम कार्यकर्ता के बाल भी नहीं छू सकते.
गौरतलब है कि सरोज पांडेय की इस तल्ख टिप्पणी को सबसे पहले लल्लूराम डॉट कॉम ने जारी किया था. इतवार को सरोज पांडेय ने दुर्ग में कहा था कि आगे से अब केरल में बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला हुआ तो बीजेपी घर में घुसकर आंख निकाल लेगी. उनकी तल्ख टिप्पणी ने काफी सुर्खियां बटोंरी. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पूछा कि क्या सरोज पांडेय संविधान से ऊपर हो गई हैं कि उन्हें संविधान की परवाह नहीं है.
सीपीएम नेता का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गौतलब है कि केरल में इन दिनों लेफ्ट पार्टी और राइट पार्टी बीजेपी के बीच खूनी संघर्ष की ख़बरें आ रही हैं.