श्रीगंगानगर . हनुमानगढ़ . हथियार व नशा तस्करी सहित गैंगस्टर नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में छापे की कार्रवाई की। एनआइए ने श्रीगंगानगर में 13 ठिकानों पर सुबह छह बजे तक छापे मारे। सुबह करीब चार बजे संबंधित थानों की पुलिस को साथ लेकर एनआइए ने यहां पहुंची। सुबह भारी पुलिस बल देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एनआइए ने कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है, लेकिन इसकी जानकारी देने से इनकार कर दिया। एनआइए की एक टीम ने नाथांवाली में छापे मारकर कुछ हथियार भी जब्त किए हैं।

टीम ने हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे में पूर्व सरपंच दीनदयाल बिश्रोई के घर दबिश देकर मां-बेटी से पूछताछ भी की है। करीब दो घंटे की कार्रवाई करने के बाद आवश्यक तथ्य जुटाकर टीम लौट गई। कार्रवाई दौरान टीम के साथ भारी पुलिस जाप्ता था। श्रीगंगानगर एसपी डॉ. अमृता दुहान ने बताया कि जिला पुलिस ने अपनी कार्रवाई के बाद संगठित अपराध की धाराओं में दो मामले दर्ज किए थे, उनकी जांच एनआइए को साैंपी गई थी।

दौसा में संदिग्ध फरार

इधर दौसा जिले के महवा में भी एनआइए टीम ने सर्च किया। डिप्टी एसपी एच. ए. पटेल के नेतृत्व में अहमदाबाद की जयपुर कैंप यूनिट की टीम ने गांव सांथा में हरिफल मीणा के घर पर पहुंचकर तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार टीम को शिवम मीणा नामक युवक की तलाश थी, जो करेंसी के संदिग्ध नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है। तलाशी के दौरान शिवम गांव में नहीं मिला।