कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के महाराज बाड़े पर 14 अगस्त को हुए क्रेन हादसे की जांच आज से शुरु हो गई है। न्यू कलेक्ट्रेट में दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक लोगों को साक्ष्य, वीडियो रिकॉर्डिंग आदि प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। सभी तरह के साक्ष्य जांच अधिकारी सीइओ जिला पंचायत किशोर कानयाल के सामने पेश किए जाएंगे।
आपको बता दें 14 अगस्त को पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग में राष्ट ध्वज लगाने के लिए नगर निगम ने फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक क्रेन को भेज दिया था। बिल्डिंग पर राष्ट्र ध्वज की डोरी लगाते वक्त हादसा हुआ था। हादसे में क्रेन सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 2 घायल हो गए थे। मामले में क्रेन ड्राइवर और फायर ब्रिगेड के अफसर पर पुलिस ने धारा 304 के तहत अपराध दर्ज किया था।