सुरेन्द्र जैन, धरसींवा. सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू स्थित इस्पात इंडिया संयंत्र में 20 फीट की ऊंचाई से गिरकर क्रेन चालक की मौत हो गई. मृतक कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

टीआई अरुण नेताम ने बताया कि मृतक संतोष मरकाम सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू में स्थित इस्पात इंडिया नामक फैक्ट्री में क्रेन आपरेटर के पद पर कार्यरत था. रोज की तरह वह ऊपर चढ़कर क्रेन ऑपरेट कर रहा था, तभी वह अचानक ऊपर से नीचे गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. मृतक सुरक्षा उपकरण पहने था या नहीं, इसमें किसकी लापरवाही है इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर मामला दर्ज किया जाएगा.

ध्यान नहीं देता हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग

इस्पात फैक्ट्रियों में कार्यरत श्रमिकों को अच्छी गुणवत्ता के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाए तो इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता है. लेकिन इस दिशा में न तो अधिकांश फैक्ट्री इकाइयां गम्भीरता से ध्यान देती हैं और न ही संबंधित हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग ध्यान देता है, जबकि संबंधित विभाग को समय-समय पर निरीक्षण करना चाहिए और बिना सुरक्षा उपकरण के काम करते पाए जाने पर संयंत्र प्रबंधन के खिलाफ समुचित कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जाता. बता दें कि ऐसी घटनाओं में अकसर गरीब मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ती है.