दिल्ली। ऐसा लगता है कि युवाओं में अब बुलेट का क्रेज धीरे धीरे कम होता जा रहा है। इसकी वजह से बुलेट बनाने वाली कंपनी रायल इनफील्ड की बिक्री में लगातार कमी आ रही है।
जहां इस फेस्टिव सीजन में ज्यादातर वाहन कंपनियों की बिक्री बढ़ी है वहीं रॉयल एनफील्ड के लिए अक्तूबर का महीना खासा निराश करने वाला रहा। इस साल अक्तूबर 2020 में कंपनी ने कुल 66,891 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल अक्तूबर 2019 में कंपनी की कुल 71,964 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल की तुलना में इस साल अक्तूबर महीने में कंपनी की बिक्री में सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जो कंपनी के लिए कहीं से भी शुभ संकेत नहीं है।
कुल मिलाकर भारतीय बाइक बाजार में भी अक्तूबर 2020 में रायल इनफील्ड की कुल 62,858 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई जबकि, अक्तूबर 2019 में कंपनी ने 67,538 वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री की थी। यानी भारतीय बाजार में भी कंपनी के वाहनों की बिक्री में सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
एक्सपोर्ट में भी कंपनी को गिरावट का सामना करना पड़ा है। पिछले साल की तुलना में कंपनी के निर्यात में 9 फीसदी की गिरावट आई है। ये संकेत कंपनी के लिए शुभ नहीं हैं।