कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। होली का त्योहार रंगों का त्यौहार है और इस त्यौहार के वक्त अगर आपके हाथों में पिचकारी नजर ना आए तो त्योहार फीका-फीका नजर आता है। ग्वालियर में यूं तो कई तरह की पिचकारीयां बाजार में मौजूद हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा चांदी की पिचकारियों की है जिन्हें इस बार खूब बढ़-चढ़कर खरीद रहे हैं।
ग्वालियर के सराफा बाजार में इस बार चांदी की पिचकारी खरीदी के लिये मौजूद है। आम तौर पर लोग प्लास्टिक और मेटल बेस्ड पिचकारियां खरीद कर त्योहार मनाते हैं। लेकिन इस बार कई लोग ऐसे भी है जो चांदी की इस खास पिचकारी को खरीद कर त्योहार मना रहे हैं। मार्केट में चांदी की ये पिचकारियों को काफी लोग खरीद रहे हैं।
खरीददारी के लिए सराफा बाजार पहुंचे ग्राहकों का मानना है कि होली को यादगार बनाने के लिए चांदी की पिचकारी खरीदी जा रही है। हर परिवार की आर्थिक हालात को ध्यान में रखकर बाजार में चांदी की पिचकारी मौजूद है। यही वजह है कि कोई भी परिवार एक हजार से लेकर 5 हजार और 20 हजार तक की चांदी की पिचकारी खरीद रहा है।
सराफा बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन का कहना है कि इस बार बाजार में चांदी की पिचकारी की खूब डिमांड नजर आई। यही वजह है कि रिकॉर्ड बिक्री चांदी की पिचकारी की हुई है। कुछ ही सर्राफा व्यापारी ऐसे रहे होंगे जिनके पास चांदी की पिचकारी का स्टॉक बचा होगा। ज्यादातर चांदी की पिचकारी के खरीददार वह लोग हैं जिन्होंने घर के नए दामाद, घर मे पैदा हुए नन्हे बच्चे को उपहार देने इसे खरीदा है।
हर साल होली पर नए-नए तरह की पिचकरियां बाजार में मौजूद रहती हैं लेकिन इस बार चांदी की पिचकारी को लोग खूब खरीद रहे हैं और अपने घर पर चांदी की पिचकारी के जरिए होली के त्यौहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं।
इस बार क्या है खास
– सराफा बाजार में मिल रही चांदी की पिचकारी
– चांदी की पिचकारी की रेट 1 हजार से शुरू होकर 20 हजार रुपये तक है।
– 3 इंच से 2 फीट साइज तक की पिचकारी खरीद रहे लोग
– चांदी की पिचकारी के साथ रंग घोलने के लिए खास चांदी की बाल्टी भी तैयार की गयी है।
– चांदी की पिचकारी को रंगों से खेलने के साथ ही घर के नए दामाद और घर मे आए नन्हे मेहमान को उपहार के साथ ही भगवान के पूजन के लिए लोग खूब खरीद रहे है।
– सराफा बाजार में लाखों का व्यापार सिर्फ़ चांदी की पिचाकरी और उसकी बाल्टी से हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक