Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां झींगहा गांव में आज शनिवार (11 अप्रैल) को एक सनकी युवक ने अपनी पत्नी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना बच्चों के सामने हुई, जो पास में खड़े होकर मां को पिटता देख रो रहे थे. घटना के बाद से आरोपी कलीमुल्लाह आलम फरार है. घटना कल शुक्रवार शाम की है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

भाई की मौत के बाद भाभी से किया था निकाह

आरोपी की पहचान कलीमुल्लाह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार कलीमुल्लाह आलम के बड़े भाई की 2015 में मौत हो गई थी. जिसके बाद उसने अपनी भाभी मेहरुन्निशा से शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद दोनों के रिश्तों में ख़टास आने लगी. कलीमुल्लाह पहले भी कई बार अपनी पत्नी के साथ में मारपीट भी करता था. जिसका लगातार ग्रामीण विरोध भी करते थे. शुक्रवार की शाम भी पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने पीट-पीटकर अपने पत्नी की हत्या कर दी.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची मोतीपुर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक (एफएसएल) टीम को भी बुलाया. घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि, मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने पुष्टि की कि हत्या की वजह पति-पत्नी के बीच विवाद था.

ये भी पढ़ें- बक्सर में छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, शराब तस्करी की सूचना मिलने पर पहुंची थी टीम