![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
जीवन सिरसान, बीजापुर। प्रदेशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर संसाधनों की कमी भी चिंता का सबब है. ऐसे में कोरोना के मामलों पर लगाम कसने की उम्मीद माने जा रहे टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह में कमी देखने को मिल रही है. इन सबके बीच बीजापुर नगरपालिका की एक अभिनव पहल की चहुंओर प्रशंसा हो रही है.
वजह है टीकाकरण करवाने वाले 45 वर्ष से अधिक उम्र के महिला व पुरुषों को बीजापुर नगर पालिका की ओर से 2 किलो टमाटर दिया जा रहा है. इस अभिनव पहल का असर यह हुआ है कि एक वक्त में टीकाकरण केंद्र में लोग पहुंच नहीं रहे थे, अब वहां स्वफूर्त लोग पहुंचने लगे हैं. नगरपालिका के 15 वार्डो में इस पहल को समाजसेवियों की मदद से शुरू किया गया है.