रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के पदभार ग्रहण समारोह में हुए शामिल. इस कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री ने ऊर्जा संचालित बैटरी स्वीपिंग स्टेशन का लोकार्पण किया है. साथ ही सोलर पैनल से संचालित रिक्शा की शुरुआत की.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भूपेंद्र सवन्नी को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनएं दीं. उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में क्रेडा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में यह सेक्टर रोजगार, पर्यावरण और आर्थिक सशक्तिकरण का बड़ा आधार बनेगा. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सौर ऊर्जा और अन्य वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने उद्बोधन में विपक्ष पर तंज भी कसा. उन्होंने कांग्रेस की पूर्वर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में पिछले पांच साल कोई नहीं हुआ है, अन्य प्रदेशों के मुकाबले हम खुद को पीछे पाते है. डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में काफी अच्छा काम हुआ. पांच साल जो पीछे हुए है उसके लिये अब तेजी से रिकवरी करनी होगी.

क्रेडा में 50 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन हुआ है. हाल ही में हुए एनर्जी समिट में रायपुर को 3 लाख करोड़ का हाइडल न्यूक्लियर सोलर एनर्जी के लिए निवेश मिला है. उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा.

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायकगण मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, संपत अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, पवन साय, ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव, क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश राणा, तथा अन्य निगम-मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्षगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.