रायपुर। क्रेडा के चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी के खिलाफ वेंडरों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से शिकायत की है. वेंडरों ने सवन्नी के खिलाफ अपने निजी सहायक के जरिए तीन प्रतिशत कमीशन के लिए दबाव बनाने और धमकी देने की शिकायत की है. मुख्यमंत्री सचिवालय ने शिकायत पर ऊर्जा सचिव से रिपोर्ट मांगी है.

यह भी पढ़ें : हवाई और रेल सेवा ठप ! बस्तर में पर्यटन और रोजगार पर पड़ा बुरा असर

क्रेडा के वेंडर सुरेश कुमार और अन्य ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से शिकायत करते हुए बताया कि विभाग की ओर से समय-समय पर जारी किए जाने वाले टेंडर में हम भाग लेते हैं. हमें विभाग द्वारा कार्य आबंटित होता है, जिसके बाद हम फील्ड में जाकर कार्य करते हैं, और सोलर सिस्टम लगाते हैं.

वेंडरों ने शिकायत में बताया कि क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी विगत कुछ दिनों से परेशान कर रहे हैं. अपने निज सहायक वैभव दुबे के माध्यम से अपने लिए जितने का कार्य पूर्व में उनके पदभार ग्रहण के पहले आबंटित हुआ है, और जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उसका 3 फीसदी की मांग कर रहे हैं.

रकम नहीं देने पर किसी भी कारण का उल्लेख कर या कार्यों की जांच कराकर नोटिस दिलवाने और ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी दी जा रही है. इस तरह से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे हम सब बहुत परेशान हैं. वहीं इस पूरे मामले में वेंडरों के आरोप को नकारते हुए क्रेडा चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी ने आधारहीन और निराधार बताया है.