रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रेडाई (CREDAI) में हर दो साल में रोटेशन के आधार पर कार्यकारिणी का गठन किया जाता है. इस बार भी सर्वसम्मति से वर्ष अप्रैल 2025 से मार्च 2027 तक के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. मृणाल गोलछा चेयरमैन होंगे, जबकि पंकज लाहोटी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अभिषेक बच्छावत को सचिव एवं इलेक्टेड प्रेसिडेंट बनाया गया है. ऋतिव्क नत्थानी और ऋषभ कटारिया उपाध्यक्ष, मुकेश बजाज और संजना बघेल संयुक्त सचिव, तथा आयुष मोदी कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही विस्तारित कार्यकारिणी में अन्य सदस्यों का भी मनोनयन किया गया है.


क्रेडाई बिल्डर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की एक विश्वसनीय संगठन हैं जिसके गुडविल पर प्रदेश में प्रापर्टी सेक्टर का कामकाज होता है और आज इसके पूरे प्रदेश भर में करीब 200 मेंबर्स हैं. यह संगठन नेशनल क्रेडाई से संबद्ध है जिसके देश भर में करीब 12 हजार से भी ज्यादा मेंबर्स हैं. प्रापर्टी बायर्स भी इसीलिए पूरे भरोसे के साथ क्रेडाई मेंबर्स के साथ निवेश करना पसंद करते हैं.
क्रेडाई के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज लाहोटी ने कहा कि सामूहिक टीम नेटवर्क पर क्रेडाई ने हमेशा काम किया है. पुराने अनुभवी सीनियर मेंबर्स व नए युवा मेंबर्स के साथ मिलकर वे क्रेडाई के काम को और आगे बढ़ायेंगे. कुछ नया करने की भी चाहत हैं, जिसे वर्तमान कार्यकाल में मिलकर पूरा करेंगे. क्रेडाई को नई ऊंचाईयों तक ले जाने में सभी मेंबर्स को साथ लेकर चलेंगे. मालूम हो क्रेडाई के द्वारा आयोजित किये जाने वाला प्रापर्टी एक्सपो आज छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे मध्यभारत में एक विशेष पहचान स्थापित कर चुका है. काफी बड़ा निवेश एक्सपो में प्रापर्टी बायर्स करते हैं. निवृतमान अध्यक्ष संजय रहेजा ने सभी क्रेडाई मेंबर्स के प्रति आभार व्यक्त किया, उनके कार्यकाल में सभी का भरपूर सहयोग मिला. आगे जहां पर भी नई कार्यकारिणी को सहयोग की जरूरत होगी वे हमेशा साथ रहेंगे.
क्रेडाई छत्तीसगढ़ की नई प्रदेश कार्यकारिणी
मृणाल गोलछा – चेयरमेन
पंकज लाहोटी अध्यक्ष, अभिषेक बच्छावत सचिव व व इलेक्टेड प्रेसिडेंट, ऋतिव्क नत्थानी व ऋषभ
कटारिया – उपाध्यक्ष, मुकेश बजाज व संजना बघेल संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष आयुष मोदी
निवृतमान अध्यक्ष – संजय रहेजा
कंज्यूमर ग्रीवेन सेल – आनंद सिंघानिया, जी. एस. राजपाल व निखिल धगट
लीगल कमेटी – विजय नत्थानी, रवि फतनानी व रिभुराज अग्रवाल
मीडिया – राकेश पांडे, संतोष लोहाना, सुनील चंद्राकर
इवेंट व सीएसआर – प्रतीक केवलानी, प्रसन्न नीले, माधवी नत्थानी, अभिषेक फतनानी व गौरव अग्रवाल
यूथ विंग – नवनीत अग्रवाल (स्टेट कोआर्डिनेटर), अक्षय शर्मा (सचिव), यश सिंघानिया (सह सचिव),
शशांक अग्रवाल (सह सचिव).
वूमेन विंग – अमरदीप गांधी (स्टेट हेड), भूवी बजाज, कनिका खूबचंदानी.
एक्जिक्यूटिव कमेटी सुशील पटेरिया (बिलासपुर), मनीष सोमानी (जगदलपुर), विनोद बोहरा (राजनांदगांव), ए एन सिंग (भिलाई-दुर्ग).
छत्तीसगढ़ में 200 सदस्यों का क्रेडाई परिवार है जो केवल प्रापर्टी ही नहीं बेंचते बल्कि समय-समय पर सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों पर अपने कार्यदायित्व का निवर्हन भी करते हैं. शहर के सुंदरीकरण व चौक-चौराहों के निर्माण में सहभागी रहे हैं. प्रापर्टी सेक्टर को लेकर जो पालिसी या मास्टर प्लान बनता है उसमें बेहतरी के लिए सुझाव, पर्यावरण व हरियाली को बढ़ावा देने में महती भूमिका जैसे कार्य करने तथा क्वालिटी व सौ फीसदी भरोसे के साथ प्रापर्टी उपलब्ध कराते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक