रायपुर। राजधानी ​रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो-2025’ ने एक बार फिर इतिहास रचा। एक्सपो में प्रॉपर्टी खरीदने वालों को जब उनके बजट और पसंदीदा लोकेशन के अनुसार घर मिले, तो उन्होंने जमकर बुकिंग कराई। तीन दिन चले इस एक्सपो में, शामिल सभी बिल्डरों के स्टॉल पर खरीदारों की भीड़ देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस बार उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ‘क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो’ ने लोगों के सपनों को हकीकत में बदलने में एक अहम भूमिका निभाई। रविवार को परिवार के साथ आए खरीदार अपनी संतुष्टि के लिए हर एंगल से पूछताछ करते दिखे।

​एक्सपो के समापन समारोह में, रायपुर के चारों विधायकों ने ‘क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो’ के आयोजकों का धन्यवाद किया और कहा कि शहरवासियों को ‘क्रेडाई’ के माध्यम से उनके बजट और लोकेशन के अनुरूप एक वैध प्रॉपर्टी मिल गई, इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है? उन्होंने यह भी कहा कि बिल्डर्स अपने ग्राहकों से किए गए वादों को समय पर ज़रूर पूरा करें।

पसंद के प्रोजेक्ट्स की हुई जमकर बुकिंग

​दरअसल, ‘क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो’ ऐसा अवसर था, जहाँ खरीदारों को कई विकल्प तलाशने का मौका मिल गया। आखिरी दिन, रविवार को एक्सपो में आए लोगों ने न केवल यही कहा, बल्कि वे यह भी पड़ताल करते दिखे कि क्या उनके बजट में कोई और बेहतर प्रोजेक्ट तो नहीं है। इसीलिए स्टॉल होल्डर्स भी उन्हें हर छोटी-बड़ी जानकारी दे रहे थे, जिसमें खरीदी से लेकर रजिस्ट्री और पजेशन देने तक की पूरी प्रक्रिया शामिल थी।

​जब एक्सपो में अविनाश, रहेजा, वालफोर्ट, अनादि अनंता, क्लासिक, भारद्वाज, रजत, श्री स्वास्तिक, ऋषभ, अष्टविनायक, सिंघानिया, आरती ग्रुप, आनंदम वालफोर्ट, समृद्धि, वीजीआर, वीआईपी सिटी, पायोनियर होम्स, सृष्टि, वुड्स एस्टेट, वीवी टावर, एमीनेंस नेचर, वर्धमान जैसे 40 जाने-माने बिल्डर्स समूह 250 से ज़्यादा प्रोजेक्ट्स लेकर शामिल हों, तो प्रॉपर्टी लेने के लिए और कहीं जाने की ज़रूरत ही क्या है। नया और पुराना रायपुर, कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा जहाँ इन बिल्डर्स समूह का कोई प्रोजेक्ट न हो। इसीलिए ‘क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो’ में आए लोगों ने अपने बजट और पसंद की लोकेशन के हिसाब से फ्लैट, बंगला, मकान, विला, प्लॉट, और कमर्शियल स्पेस की बुकिंग कराई। चूँकि एक दिन बाद ही गणेशोत्सव था, बहुत से लोगों ने अपनी बुकिंग तो करा ली, पर बाकी की प्रक्रिया शुभ मुहूर्त में कराने का विकल्प भी उन्होंने बिल्डर्स से ले लिया।

​’क्रेडाई छत्तीसगढ़’ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी, सचिव अभिषेक बच्छावत, प्रोग्राम चेयरमैन नवनीत अग्रवाल, और को-चेयरपर्सन संजना बघेल ने कहा कि उनके एक्सपो आयोजन का उद्देश्य पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि एक बड़ा वर्ग कुछ कारणों से घर या प्लॉट की खरीदी टालता रहता है, लेकिन “कल करे सो आज कर… आज करे सो अब…” की थीम ने उनकी सोच बदली, और इसका नतीजा यह रहा कि ऐसे लोगों ने भी इस एक्सपो में बुकिंग कराई। इस प्रॉपर्टी एक्सपो में 2300 से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए। ‘क्रेडाई’ के बिल्डर्स बदलते लाइफ स्टाइल के साथ, सभी सुविधाओं से युक्त आधुनिक प्रोजेक्ट्स उपलब्ध करा रहे हैं। एक्सपो में खरीदारों ने कई सुझाव भी दिए हैं, और उन्हें भी शामिल करने की कोशिश की जाएगी। ‘रेरा’ और ‘क्रेडाई’ के माध्यम से पूरी तरह से वैध प्रोजेक्ट्स में बुकिंग कराकर प्रॉपर्टी खरीदार भी खुश थे। आयोजन में सभी की भागीदारी के लिए ‘क्रेडाई’ ने आभार भी जताया।

​ आकर्षक ऑफर से ग्राहक खुश

​’क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो’ में बिल्डरों ने अपनी ओर से खास तौर पर एक्सपो ऑफर के रूप में कई ऑफर्स दिए थे, जिनसे ग्राहक बेहद खुश थे। किसी ने फ्री रजिस्ट्री, तो किसी ने एसी, फर्नीचर, बिजली, या साल भर का मेंटेनेंस माफ करने जैसे ऑफर दिए। ऑन-द-स्पॉट बुकिंग पर कई सारे उपहार भी मिले, वहीं विजिटर्स को भी पुरस्कार दिए गए।