CREDAI Property Expo: रायपुर। प्रॉपर्टी खरीदी का पर्याय बन चुका क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो एक बार फिर कई नए व पुराने प्रोजेक्ट्स के साथ सभी प्रकार के विकल्प लेकर 22 से 24 अगस्त तक इंडोर स्टेडियम, बूढ़ापारा में आयोजित किया जाएगा. इस प्रॉपर्टी एक्सपो में 40 डेवलपर्स अपने 250 से अधिक प्रोजेक्ट्स के साथ मौजूद रहेंगे. पुराने प्रोजेक्ट्स पर कार्य चल ही रहे हैं, लेकिन कई नए प्रोजेक्ट्स की भी जानकारी साथ वहां प्रॉपर्टी बुक करने का मौका भी मिलेगा. खास बात यह है कि बायर्स के पास ढेरों विकल्प होंगे ताकि वे पसंदीदा लोकेशन और सुविधा अनुरूप बजट के साथ प्रॉपर्टी चुन सकें. इस एक्सपो में सबके के लिए सब मिलेगा. प्रॉपर्टी बायर्स के लिए निवेश करने करने का यही सबसे अच्छा मौका है क्यों कि “कल करे सो आज कर, आज करे सो अब” यानि निवेश का इससे बढिय़ा मौका अब प्रापर्टी बायर्स को नहीं मिलेगा, इसलिए अब इस मौके का फायदा उठाते हुए इन तीन दिनों में अपनी प्रॉपर्टी ज़रूर खरीदें. क्रेडाई की विश्वसनीयता पर कोई दो राय नहीं है, फिर भी बायर्स की हर शंका का निदान करने और प्रॉपर्टी से जुड़ी ज़रूरी लीगल इन्फॉर्मेशन देने के लिए छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट रेग्यूलिटरी अथॉरिटी (रेरा) का स्टाल भी होगा, जहां से हर प्रोजेक्ट की सटीक जानकारी हासिल की जा सकेगी.



अब फाइनेंस की वजह से आपका सपना अधूरा नहीं रहेगा. इस एक्सपो में काफी आसान शर्तों पर बैंकिंग स्टाल में फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी. प्रॉपर्टी एक्सपो की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं और सभी स्टाल्स भी बुक किए जा चुके हैं. इस एक्सपो में प्रॉपर्टी बुकिंग पर बिल्डर्स व क्रेडाई की ओर से ढेरों ऑफर्स पाने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा. बेस्ट प्रॉपर्टी लिए बेस्ट डील्स करने का यह सबसे अच्छा अवसर होगा. एक ही छत के नीचे क्रेडाई के सारे मेंबर बिल्डर्स अपने प्रोजेक्ट्स लेकर क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो में तीन दिन मौजूद रहेंगे ताकि ग्राहकों का फ्लैट, बंगला, मकान, विला, प्लाट या कमर्शियल स्पेस खरीदने का सपना पूरा हो सके. हर स्टाल पर बायर्स को स्टाल होल्डर्स द्वारा प्रॉपर्टी संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी. स्टाल्स को इस तरह से तैयार किया गया है ब्रोशर व मौखिक तौर पर ही नहीं बल्कि विजुअल प्रेजेंटेशन के साथ भी ग्राहकों को उनकी हर समस्या का समाधान मिलेगा.
क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो के संदर्भ में क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी, सचिव अभिषेक बच्छावत, प्रोग्राम चेयरमेन नवनीत अग्रवाल व को-चेयरपर्सन संजना बघेल ने बताया कि न केवल रायपुर बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ व नज़दीकी राज्यों के बायर्स को भी इस प्रापर्टी एक्सपो की जानकारी हो सके इसलिए हर माध्यम से इसका प्रचार किया जा रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में इसकी जानकारी प्रचारित हो चुकी है. बीते वर्षों में अपने शानदार आयोजनों से ‘क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो’ मध्यभारत में विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुका है. इस माह के आखिरी सप्ताह में गणेशोत्सव के साथ फेस्टिव सीजन भी शुरु हो रहा है और निर्माण में लगने वाले रॉ मटेरियल की कीमत भी वास्तविक है, इसलिए कह सकते हैं यही सबसे अच्छा मौका है किसी भी प्रकार के निवेश को प्रॉपर्टी में तब्दील करने और अपने आशियाने का सपने पूरा करने का. इस एक्सपो में जो 40 डेवलपर्स अपने 250 से ज़्यादा प्रोजेक्ट्स के साथ मौजूद रहेंगे, उनके द्वारा सामान्य से लेकर मध्यम व बड़े बजट वाले प्रोजेक्ट्स भी शामिल किए गए हैं, जिससे हर बजट के अनुसार बायर्स के लिए प्रॉपर्टी ऑप्शंस होंगे. कई नए प्रोजेक्ट से भी आपको रूबरू होने का मौका मिलेगा.
आपको बस लोकेशन के हिसाब से विकल्प का चुनाव करना है और बुकिंग के साथ ही बता दिया जायेगा कि साइट पर वर्क की क्या पोजिशन है और कब तक पजेशन मिल जायेगा. इस एक्सपो में ऑन स्पाट बुकिंग पर काफी सारे उपहार क्रेडाई की ओर से दिए जाएंगे. तीनों ही दिन ड्रा निकाले जाएंगे. आखिरी दिन बंपर ड्रा निकाला जाएगा. पिछले साल ड्रा में टू व्हीलर, एसी, वाशिंग मशीन, होम एप्लायंसेस व अन्य उपहार दिए गए थे और इस बार भी ढेरों उपहार होंगे. डेवलपर्स की तरफ से भी अलग-अलग ऑफर्स होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें