रायपुर। गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों को बढ़ावा देने क्रेडा नई पहल कर रहा है. मार्केट मोड योजना के तहत् क्रेडा के जोनल एवं क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा सौर संयंत्र स्थापित करने अनुदान की स्वीकृति तथा विमुक्ति की सम्पूर्ण प्रक्रिया 120 दिवस के स्थान पर 67 दिवस में पूर्ण की जा रही है. योजना के तहत अब तक 38 प्रकरणों पर 36.25 लाख रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत भी की जा चुकी है. इसे भी पढ़ें : CG CORONA UPDATE : प्रदेश में 17 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, इस जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज

अनुदान स्वीकृति की प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए अनुदान स्वीकृति का अधिकार क्रेडा के संबंधित जोनल कार्यालयों को प्रत्यायोजित किया गया है. अब अनुदान की स्वीकृति प्रधान कार्यालय के स्थान पर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा जारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा : मामले में लोको पायलट की लापरवाही आई सामने, रेलवे ने किया सस्पेंड

सोलर पॉवर प्लांट क्षमता
(1 किवॉ से अधिकतम 10 किवॉ तक
)

सोलर पॉवर प्लांट की क्षमतासोलर पॉवर प्लांट की अनुमानित लागत (रूमें )शासकीय अनुदान (7-2 व्हीएच–  प्रति वॉट की बैटरी बैंक के साथ) (रूमें )
01 कि-वॉ-94000-12000028000
02 कि-वॉ-188000-24000056000
03 कि-वॉ-282000-36000084000
04 कि-वॉ-376000-480000112000
05 कि-वॉ-470000-600000140000
06 कि-वॉ-564000-720000168000
08 कि-वॉ-752000-960000224000
10 कि-वॉ-940000-1200000280000
प्रोसेसिंग शुल्क राशि रू- 2 प्रति वॉट अतिरिक्त

इसके तहत् स्वीकृति योग्य आवेदन पर अधिकतम 15 दिवस के भीतर अनुदान स्वीकृति तथा संयंत्र स्थापना के अधिकतम 22 दिवस उपरांत अनुदान का भुगतान सीधे संबंधित हितग्राही के खाते में किया जाना निर्धारित किया गया है.

इससे अनुदान की स्वीकृति क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर होगी तथा प्रदेश की जनता को इसका त्वरित लाभ भी प्राप्त होगा. मार्केट मोड योजनांतर्गत सौर संयंत्रों की स्थापना हेतु किसी प्रकार की जानकारी हेतु क्रेडा द्वारा सहायक अभियंता आकाश शर्मा, उप अभियंता राकेन्दु तिवारी और अनिल साहू को नोडल अभियंता नामित किया गया है.

इसे भी पढ़ें : युवा महोत्सव में मंत्री टंकराम ने किया दर्शकों को भावविभोर, आप भी सुनिए प्रभु श्रीराम के भजन…

सोलर वॉटर हीटिंग सिस्टम

(100 एलपीडीसे 500 एलपीडी)

संयंत्र की क्षमतासोलर वॉटर हीटिंग सिस्टम की अनुमानित न्यूनतम लागत (रूमें)शासकीय अनुदान (रू45 प्रति एलपीडी) (रूमें)
100 एल.पी.डी.15000-200004500
200  एल.पी.डी.30000-350009000
300  एल.पी.डी.45000-5500013500
500  एल.पी.डी.60000-7500022500
प्रोसेसिंग शुल्क राशि रू- 2 प्रति वॉट अतिरिक्त

अनुदान स्वीकृति हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, पहचान पत्र, पते का प्रमाण, बैंक पास बुक, 2 पासपोर्ट साईज फोटो की स्वप्रमाणित प्रति के साथ प्रोसेसिंग शुल्क क्रेडा के संबंधित जिला कार्यालय में जमा किया जाना होगा. सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन आवेदन भरने संबंधी सहायता के लिए कनिष्ठ सहायक पुनेश साहू (मो-न 8602092346) से कार्यालयीन समयावधि समय पर सम्पर्क किया जा सकता है.