Credit Card Mistakes: आज के समय में क्रेडिट कार्ड हर नौकरीपेशा या शहरी उपभोक्ता की जेब में मौजूद है. डिस्काउंट, कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स की चमक इतनी है कि लोग यह भूल जाते हैं कि क्रेडिट कार्ड दरअसल उधार लेने का एक जरिया है. सही तरीके से उपयोग करें तो यह सुविधा है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही आपको ऐसे कर्ज के जाल में फंसा सकती है, जिससे निकलना बेहद कठिन हो जाता है. आइए जानते हैं वो आम गलतियां, जिनसे बचना जरूरी है.
Also Read This: एनर्जी सेक्टर में आ सकती है 25,000 करोड़ की सुनामी, जानें कौन सी कंपनियां बनाएंगी निवेशकों को करोड़पति

Credit Card Mistakes
जरूरत से ज्यादा खर्च करना (Credit Card Mistakes)
क्रेडिट कार्ड ऑफर और डिस्काउंट का लालच अक्सर लोगों को अपनी क्षमता से ज्यादा खर्च करने पर मजबूर कर देता है. नतीजा, बढ़ता हुआ बिल और बिगड़ता हुआ बजट. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि महीने की आमदनी का 30-35% से ज्यादा क्रेडिट कार्ड से खर्च करना जोखिम भरा हो सकता है.
बिल चुकाने में देर करना (Credit Card Mistakes)
क्रेडिट कार्ड की दुनिया में देरी बहुत महंगी पड़ती है. एक दिन भी भुगतान लेट होने पर लेट फीस और ब्याज जुड़ जाता है. वहीं, सिर्फ मिनिमम ड्यू भरना भी खतरनाक है क्योंकि बाकी बची राशि पर भारी-भरकम ब्याज लगना शुरू हो जाता है, जो धीरे-धीरे आपको कर्ज के गहरे गड्ढे में धकेल देता है.
Also Read This: यह सेटिंग न करने पर आपका महंगा स्मार्टफोन बन सकता है खाली डिब्बा
कई कार्ड्स का बोझ (Credit Card Mistakes)
एक साथ बहुत सारे क्रेडिट कार्ड रखना भी नुकसानदायक साबित हो सकता है. कई लोग एक कार्ड का बकाया चुकाने के लिए दूसरा कार्ड इस्तेमाल करते हैं. यह आदत न केवल खर्च बढ़ाती है, बल्कि हर महीने बिल मैनेज करना भी मुश्किल बना देती है, जिससे फाइनेंशियल स्ट्रेस और बढ़ जाता है.
कैश विदड्रॉ की भूल (Credit Card Mistakes)
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना सबसे बड़ी गलती मानी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस पर ब्याज पहले ही दिन से लगना शुरू हो जाता है. यानि जितनी देर तक पैसा वापस नहीं करेंगे, उतना ज्यादा बोझ बढ़ता जाएगा.
साफ है कि क्रेडिट कार्ड सही उपयोग पर बेहद फायदेमंद है, लेकिन एक गलत कदम आपको कर्ज की ऐसी जंजीर में जकड़ सकता है, जिसे तोड़ना आसान नहीं होता.
Also Read This: GMP शून्य, फिर भी IPO में जबरदस्त रिस्पॉन्स! क्या लिस्टिंग पर मचेगा तहलका? जानिए पूरी डिटेल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें