स्पोर्ट्स डेस्क– अभी हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और एक और दूसरी टॉप रैंकिंग की टीम वनडे सुपर सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 2021 से होगी, और पहले साल ही इस सुपर सीरीज की मेजबानी भारत करेगा, जिसके बाद से ही ये बात सुर्खियां बटोरने लगीं, दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया, और अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्यकार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने भी 4 देशों की वनडे सुपर सीरीज कराने की सोच की बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की जमकर तारीफ की है। हलांकि इस दौरान अभी कोई वादा नहीं किया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की ये अनूठी सोच है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही सौरव गांगुली ने देश में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच करा दिया, जो सफल रहा , और अब ये सुपर सीरीज की प्लानिंग शानदार है, उन्होंने आगे कहा कि वो अगले महीने भारत और बांग्लादेश आकर नए कलेंडर पर बात करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड सौरव गांगुली के साथ बैठक के बाद इस मसले पर बातचीत को पहले ही तैयार है।