स्पोर्ट्स डेस्क– बॉल टेंपरिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फैसला आ गया है। जहां डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ और कैमरून बैनक्राफ्ट पर सजा का ऐलान का हो गया है।
लग गई पाबंदी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ पर 1 साल का बैन लगा दिया है। तो वहीं सलामी युवा बल्लेबाज कैमरुन बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ किया है कि बैन के दौरान तीनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से दूर रहेंगे। लेकिन क्रिकेट में वापसी कर सकें, इसलिए क्लब क्रिकेट खेलने की इजाजत है। इतना ही नहीं 1 साल के बैन के दौरान तीनों ही खिलाड़ियों को क्लब क्रिकेट में 100 घंटे सेवा कार्य करने होंगे। इसके लिए उन्हें कोई मेहनताना नहीं दिया जाएगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जांच के बाद साफ किया कि बॉल टेंपरिंग के लिए सैंड पेपर का इस्तेमाल किया गया था। जिसमें वार्नर की भूमिका सबसे अहम थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्टेटमेंट में कहा भी है कि वार्नर बॉल टेंपरिंग के मास्टरमाइंड थे। और उन्होंने इस गलत काम की जानकारी जूनियर क्रिकेटर के साथ साझा किया। इतना ही नहीं उन्होंने बैनक्राफ्ट को बॉल टेंपरिंग करने के तरीके भी बताए।
कोच पद पर बने रहेंगे लेहमन
जेम्स सदरलैंड ने मंगलवार को साफ किया था कि बॉल टेंपरिंग में वार्नर, स्मिथ और बेनक्राफ्ट ही शामिल थे। इसमें टीम के बाकी सदस्य नहीं थे। उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं था। उन्होंने ये भी कहा की टीम के मुख्य कोच डैरेन लेहमन इस विवाद में शामिल नहीं थे इसलिए वो अपने पद पर बने रहेंगे।
टिम पेन बने कप्तान
ऑस्ट्रेलिया की इस मुश्किल घड़ी में अभी विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन को कप्तानी सौंपी गई है। और वही साउथ अफ्रीका में बचे बाकी के मैच में कप्तानी करेंगे। तीन खिलाड़ी जिन पर बैन लगा है उनकी जगह पर मैथ्यू रैनशॉ, ग्लेन मैक्सवेल और जो बर्न्स को टीम में शामिल किया गया है।
कभी कप्तान नहीं बन पाएंगे वार्नर
भले ही डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ पर 1 साल का ही बैन लगा है। 1 साल बाद टीम में वापसी तो कर सकेंगे, लेकिन डेविड वार्नर अब कभी भी टीम के कप्तान नहीं बन पाएंगे। क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक डेविड वार्नर ही इस बॉल टेंपरिंग मामले के असली मास्टरमाइंड हैं। इसलिए इन्हें ज्यादा कड़ी सजा दी गई है। तो वहीं स्टीवन स्मिथ और बेनक्राफ्ट 1 साल बाद टीम में वापसी तो कर लेंगे। लेकिन वापसी करने के एक साल बाद तक टीम के कप्तान नहीं बन सकेंगे।
आईपीएल से भी बाहर
बैन लगने के साथ ही अब डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ आईपीएल सीजन-11 से भी पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के कप्तान थे। लेकिन अब कप्तानी तो दूर इस सीजन में टीम में भी नहीं रहेंगे। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बयान देते हुए कहा है कि सभी फ्रेंचाईजी स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के रिप्लेसमेंट तैयार कर लें। वो दोनों ही खिलाड़ी इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। इसके साथ ही साफ हो गया है कि अब स्मिथ और वार्नर आईपीएल सीजन-11 से बाहर हो चुके हैं।