स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लीग मैच में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ चोटिल हुए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya injured) के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टखने में लगी चोट के कारण भारत की विश्व कप टीम से बाहर हुए हार्दिक पंड्या अगले दो महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे. उन्हें पुणे (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में भारत-बांग्लोदश लीग मैच के दौरान अपनी ही गेंद पर एक शॉट को रोकने की कोशिश में चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें विश्व कप टीम से रिलीज कर दिया गया था. भारतीय टीम को विश्व कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (IND vs AUS T20I series) खेलनी है.

बता दें कि, हार्दिक चोटिल होने के कारण 23 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. इतना ही नहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार चोट के कारण उन्हें भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे (India tour of South Africa) से भी बाहर होना पड़ सकता है. भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 10 से 21 दिसंबर तक तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत की टीम 26 दिसंबर से सात जनवरी तक दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी. चूंकि, हार्दिक पंड्या टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं इसलिए टीम को कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन टी20 और वनडे में उनकी अनुपस्थिति से टीम को नुकसान हो सकता है. Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …

गौरतलब है कि एक विस्फोटक बल्लेबाज और महत्वपूर्ण गेंदबाजी विकल्प के रूप में हार्दिक की दोहरी भूमिका को देखते हुए उनका बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के साथ, भारत को मध्य क्रम में हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी क्षमता और गेंदबाजी आक्रमण में उनके द्वारा लाए गए संतुलन की कमी खलेगी. उनकी चोट न सिर्फ टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की योजनाओं को बाधित कर सकती है, बल्कि हार्दिक जैसे खिलाड़ी की अनुपस्थिति से टीम की संरचना और रणनीति के बारे में भी चिंता पैदा करती है. Read More – बैक लेस टॉप में नजर आईं Urfi Javed