नवी मुंबई. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की 87 रन की पारी के बाद मोईन अली (Moeen Ali) की शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल (IPL) के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हरा दिया.

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सीएसके की ओर से रखे गए 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.4 ओवर में 117 रन ही बना सकी. उसकी ओर से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 25 रन की पारी खेली.

सीएसके की ग्यारह मैचों में यह चौथी जीत है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के 11 मैचों में 8 अंक हो गए हैं. दूसरी ओर दिल्ली की ग्यारह मैचों में छठी हार है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. डीसी ने 81 रन के कुल स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. ओपनर श्रीकर भरत को सिमरजीत सिंह ने मोईन अली के हाथों कैच कराकर दिल्ली को बड़ा झटका दिया. भरत 5 गेंदों पर आठ रन बना सके. इसके बाद विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर भी 19 रन बनाकर आउट हो गए. वार्नर को महीश तीक्षण ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

मिचेल मार्श 72 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. मार्श को मोईन ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराकर अपना पहला शिकार किया. मार्श 20 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान ऋषभ पंत शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके. उन्हें मोईन ने बोल्ड कर दिल्ली को चौथा झटका दिया.

पंत 11 गेंदों पर 21 रन बनाए. रिपल पटेल को मोईन ने अपना तीसरा शिकार बनाया. रिपल 3 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल को मुकेश चौधरी ने एक रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया वहीं रोवमैन पॉवेल को मुकेशने धोनी के हाथों कैच कराकर दिल्ली को सातवां झटका दिया. रोवमैन 9 गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप यादव आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. उन्हें सिमरनजीत ने उथप्पा के हाथों कैच कराया.

कॉनवे के 87 रन के दम पर सीएसके ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए

डेवोन कॉनवे के तेजतर्रार अर्धशतक और साथी सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए. कॉनवे ने 49 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली. उन्होंने गायकवाड़ (41) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन जबकि शिवम दुबे (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठ गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे.

दिल्ली ओर से नॉर्खिया ने 3 विकेट चटकाए

दिल्ली की ओर से एनरिक नॉर्खिया सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए. खलील अहमद ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद गायकवाड़ और कॉनवे ने सुपरकिंग्स को तूफानी शुरुआत दिलाई. कॉनवे ने शार्दुल ठाकुर पर चौके के साथ खाता खोला. उन्होंने नॉर्खिया पर भी चौका मारा जबकि गायकवाड़ ने इस तेज गेंदबाज पर पारी का पहला छक्का जड़ा.