चार साल बाद एसएमएस स्टेडियम में फिर से चढ़ेगा क्रिकेट का खुमार, खेले जाएंगे 5 मैच

Rajasthan News: क्रिकेट का खुमार एक बार फिर से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (एसएमएस) स्टेडियम में देखने को मिलेगा। बता दें कि इस साल खेले जाने वाले आईपीएल के 16वें सीजन का 31 मार्च से आगाज होने जा रहा है। 59 दिन चलने वाले, आईपीएल टूर्नामेंट में दस टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाने हैं। हर टीम 14 मैच खेलेगी।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जानकारी दी कि आईपीएल के रोमांच के लिए एसएमएस स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। हालांकि टिकट रेट को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं हो सका है।
आईपीएल से पहले 21 से 30 मार्च तक राजस्थान रॉयल्स की टीम सवाई मान सिंह स्टेडियम (एसएमएस) में अभ्यास करेगी। बता दें प्रैक्टिस मैच के लिए पिच संख्या 2, 3 और 7 को रिजर्व कर दिया गया है। 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ सवाई मानसिंह स्टेडियम में देखने को मिलेगा।

राजस्थान रॉयल्स टीम
बल्लेबाज: संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, जो रूट। विकेटकीपर में संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा।
ऑलराउंडर: जेसन होल्डर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल बासित।
गेंदबाज: ओबेड मैकॉय, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करिअप्पा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन।
खेले जाएंगे ये मैच
बता दें कि आईपीएल द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला होगा। यहां होने वाले 5 मैचों में से चार शाम 7:30 बजे, जबकि एक मैच दोपहर में 3:30 बजे खेला जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IND vs AUS: कुलदीप ने जिस गेंद पर कैरी को किया बोल्ड, पूर्व भारतीय खिलाड़ी गावस्कर ने ‘बॉल’ को लेकर कह दी बड़ी बात…
- Ujjain News: CM शिवराज ने की ‘महाकाल लोक’ के दूसरे चरण के कामों की समीक्षा, संध्या आरती में भी हुए शामिल
- BJP कार्यकर्ता की पिटाई का मामला: भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत 25 लोगों पर FIR, पीड़ित ने विधायक के इशारे पर मारपीट करने के लगाए थे आरोप
- जाति प्रमाणपत्र के सरलीकरण का एजेंडा सर्वसम्मति से पारित, महापौर ढेबर बोले- लोगों की परेशानी का हुआ अंत…
- खंडवा में भजन गायक अनूप जलोटा: किशोर कुमार की समाधि स्थल पहुंचकर किया नमन, बोले- किशोर दा को मिले भारत रत्न