IND-W vs SL-W Final: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज़ के फाइनल मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस मैच के दौरान 116 रन की पारी खेलकर टीम के कुल स्कोर में अहम योगदान दिया। इस शतकीय पारी के साथ मंधाना ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। कौन सा है वो कीर्तिमान? आइए विस्तार से जानते हैं।

बता दें कि स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के भी जड़े। यह शतक मंधाना के वनडे करियर का 11वां शतक था। इसी के साथ मंधाना अब दुनिया की तीसरी सबसे ज़्यादा वनडे सेंचुरी लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इस सूची में शीर्ष स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग काबिज़ हैं, जिन्होंने 103 मैचों में 15 शतक लगाए हैं। दूसरे स्थान पर हैं न्यूजीलैंड की अनुभवी बल्लेबाज़ सुज़ी बेट्स, जिन्होंने 171 वनडे मैचों में 13 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं। तीसरे नंबर पर अब भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना आ गई हैं, जिन्होंने 102 पारियों में 11 शतक बनाए हैं।

टॉप 5 महिला क्रिकेटर्स जिन्होंने लगाए हैं सबसे ज्यादा वनडे शतक

रैंकखिलाड़ी का नामदेशमैचशतक
1मेग लैनिंगऑस्ट्रेलिया10315
2सुज़ी बेट्सन्यूज़ीलैंड17113
3स्मृति मंधानाभारत116*11
4टैमी ब्यूमोंटइंग्लैंड12710
5हेली मैथ्यूज़वेस्टइंडीज़959

भारतीय महिला क्रिकेट में मंधाना का वर्चस्व

स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में 11 शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने यह उपलब्धि महज़ 102 पारियों में हासिल की है, जो उनके निरंतर प्रदर्शन और आक्रामक अंदाज़ का सबूत है। मंधाना के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज हैं, जिन्होंने देश के लिए वनडे में 6 शतकीय पारियां खेली हैं।

छक्के जड़ने में भी सबसे आगे हैं मंधाना

स्मृति मंधाना के वनडे इंटरनेशनल में 54 छक्के हो गए हैं। वह इस सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) 52 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 20 छक्कों के साथ ऋचा घोष तीसरे स्थान पर हैं। स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने पिछली 20 पारियों में 6 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। ओवरऑल वनडे में उनके नाम 102 मैचों में 4461 रन दर्ज हैं।

ऐसा कारनामा करने वाली दूसरी टीम बनी भारत

इस मैच में स्मृति मंधाना के अलावा भारतीय टीम ने भी एक कीर्तिमान रचा है। दरअसल, भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन बनाए। यह महिला वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 3 अप्रैल 2022 को क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 356/5 का स्कोर बनाया था।

भारत ने श्रीलंका को दिया 343 रन का लक्ष्य

भारत और श्रीलंका के बीच ट्राई नेशन सीरीज़ का फाइनल मैच रविवार को कोलंबो में खेला जा रहा है। भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका को 343 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने टीम का पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला सही साबित किया। उन्होंने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इसके बाद हरलीन देओल के साथ मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी निभाई।

मंधाना ने 101 गेंदों में 116 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 15 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा हरलीन ने 47, हरमनप्रीत कौर ने 41, और जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 342 रन बना दिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H