Hardik Pandya Wicket Controversy: हैदराबाद वनडे खराब अंपायरिंग की वजह से विवादों में आ गया है. भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को जिस तरह से आउट दिया गया है, उसे देखकर फैंस काफी निराश हैं. हार्दिक पांड्या के साथ जो वाकया हुआ, उसपर किसी मैदानी अंपायर का फैसला नहीं, बल्कि थर्ड अंपायर का था. ट्वीटर पर फैंस जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. गलत आउट देने का आरोप लगा रहे हैं.

वहीं टीवी फुटेज से साफ है कि गेंद और विकेट के बीच काफी दूरी थी. ऐसे में हार्दिक को किस आधार पर आउट दिया गया, यह समझ से परे है. सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर केएन अनंत पद्मनाभन की जमकर आलोचना हो रही है. हार्दिक को मिचेल सैंटनर ने 40वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया.

गेंद विकेटकीपर टॉम लैथम के दस्तानों में बल्ले के काफी करीब जाकर लगी. सैंटनर को विकेट मिलना तय था. हार्दिक को पता था कि वह नॉटआउट हैं और उनके हाव-भाव भी वही दिखा रहे हैं.

थर्ड अंपायर ने सबसे पहले स्नीको मीटर से चेक किया तो पता चला कि गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं था. इसके बाद गेंद और स्टंप के बीच संपर्क की जांच करने का समय आ गया था.

टीवी फुटेज में दिखाया गया कि गेंद विकेट से दूर थी. गेंद विकेटकीपर के दस्तानों के पास से निकलकर बिखर गई. विकेटकीपर के दस्तानों ने स्टंप्स बिखेर दिए लेकिन फिर भी हार्दिक को आउट घोषित कर दिया गया.

इसके बाद 41वें ओवर में गेंदबाजी आक्रमण पर ब्रेसवेल थे. उनके सामने शुभमन गिल खेल रहे थे. ठीक वैसी ही घटना चौथी गेंद पर हुई जो हार्दिक के आउट होने के समय हुई थी. लेथम के दस्तानों से गेंदें गिरीं. गिल को आउट नहीं दिया गया.

https://twitter.com/Deepa_Gurukkal/status/1615666525138190337
https://twitter.com/gritwik98/status/1615668933427859457

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus