स्पोर्ट्स डेस्क। कोरनाकाल की वजह से खेल जगत पूरी तरह से थम गया था लेकिन अब धीरे धीरे उसे पटरी पर लाने की हर देश की कोशिश जारी है, अब श्रीलंका में भी क्रिकेट को जल्द ही पटरी पर लाने का प्रयास शुरू हो चुका है. और इसी महीने के 25 जून से श्रीलंका में 12 दिन की पीडीसी टी-10 लीग की शुरुआत होने जा रही है, इस लीग में श्रीलंका के कुछ टॉप के क्रिकेटर्स भी हिस्सा ले सकते हैं.

श्रीलंका में कोविड-19 का असर कुछ कम हुआ है जिसके बाद अब क्रिकेट की वापसी की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, टी-10 लीग जिसका एक हिस्सा है.

इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है, इस लीग में टोटल 46 मैच खेले जाने हैं जो अनुराधापुरा में खेले जाएंगे, इस टूर्नामेंट भाग लेने वाले खिलाड़ियों में अजंथा मेंडिस, चमारा सिल्वा, नुआन कुलशेखरा, असेला गुणरत्ना, धम्मिका प्रसाद, सचित्रा सेनानायके, चमरा कापूगेदरा, तिलन तुषारा मिरांडो और इशारा अमेरासिंधे शामिल हैं.

ऐसे होंगे मुकाबले

ग्रुप चरण राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेला जाएगा, जिसके बाद क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच होंगे और फिर फाइनल मैच खेला जाएगा. इस लीग में हरिकेन ब्लास्टर्स, स्पोर्टन हीरोज, पॉवर ग्लैडिएटर्स, चिलो वॉरियर्स, पुटलुम स्टार्स, ग्लोबल राइडर्स, रॉयल लॉयन्स और जायंट लीजेंड्स टीम को दो ग्रुपों में बांटा गया है.